• img-fluid

    अब लोखंडे ब्रिज से ठाकरे प्रतिमा के बीच कान्ह किनारे बनेगा विशाल बगीचा, सौंदर्यीकरण भी होगा

  • January 06, 2022

    • आज सुबह निगम कमिश्नर ने अफसरों के साथ दौरा कर दिए काम शुरू कराने के निर्देश

    इन्दौर। पहले कृष्णपुरा (Krishnapura) और शिवाजी मार्केट क्षेत्र (Shivaji Market Area)  में नगर निगम (municipal Corporation) ने कान्ह के किनारों को संवारने का अभियान शुरू किया था और अब लोखण्डे पुल (Lokhande Bridge) से ठाकरे प्रतिमा के बीच भी इसी पैटर्न (pattern) पर आने वाले दिनों में काम शुरू होगा। वहां विशालकाय (giant) बगीचा बनाने के साथ साथ रिव्हर फ्रंट डेवलपमेंट (front development)( के तहत सौन्दर्यीकरण के कई कार्य किए जाएंगे।

    नदी के हिस्सों को संवारने के लिए निगम  (Corporation) ने पूर्व मे भी जयरामपुर, हरसिद्धि, मच्छी बाजार (Jairampur, Harsiddhi, Machi Bazar) और छत्रीबाग (Chhatribagh) के साथ साथ चंद्रभागा (Chandrabhaga) क्षेत्र में भी कई कार्य किए थे। सबसे बेहतर कार्य कृष्णपुरा (Krishnapura) से शिवाजी मार्केट के बीच हुआ था, जिसे दिल्ली से आए आला अफसरों के दल ने भी सराहा था। आज सुबह नगर निगम (municipal Corporation) कमिश्नर प्रतिभा पाल (Commissioner Pratibha Pal) निगम के कई अधिकारियों के साथ लोखण्डे ब्रिज से ठाकरे प्रतिमा के बीच दौरा करने पहुंची तो वहां के कान्ह नदी के किनारों पर भी उन्होंने विशालकाय बगीचा बनाने के निर्देश अफसरों को दिए और साथ ही कहा कि रिव्हर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत वहां भी सौन्दर्यीकरण के लिए तेजी से कार्य शुरू कराया जाए। अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में वहां के लिए टेंडर जारी कर काम शुरू कराया जाएगा। वहां बनाए जाने वाले विशालकाय बगीचे में तमाम प्रजाति के पौधे लगाने के साथ-साथ वहां आने वालों के लिए वाकिंग ट्रेक बनाया जाएगा।


    मच्छी बाजार और हरसिद्धि में कान्ह हुई गाद नदी
    नगर निगम रिव्हर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत नदी किनारे के हिस्सों को संवारने के लिए कई कार्य कर रही है और नदी में गिरने वाले गंदे पानी के आउटफाल्स भी बंद कर दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद फैक्ट्रियों से छोड़़े गए गंदे पानी के कारण कान्ह नदी के कई हिस्सों मैं अभी भी गाद जमा है और हरसिद्धि, मच्छीबाजार, चंद्रभागा, छत्रीबाग क्षेत्र में नदी में जमा गाद के कारण बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं। यही हाल कान्ह के कई हिस्सों मे भी है। निगम ने पिछले दिनों कान्ह नदी के हिस्सों में बड़ा सफाई अभियान चलाने की बात कही थी, लेकिन अभियान ही शुरू नहीं हो पाया।

    Share:

    आर्थिक गतिविधियों पर भारी Omicron, मौद्रिक नीति को सामान्य स्तर पर लाने में RBI कर सकता है देरी

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत बढ़ती जा रही है। भारत में भी लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इस बीच एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति को सामान्य स्तर पर लाने में देरी कर सकता है। इसमें कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved