img-fluid

अब मात्र 7 हजार में तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का मौका, IRCTC लेकर आया यह शानदार पैकेज

April 17, 2023

मुंबई (Mumbai)। तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. हर साल लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यह भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित मंदिर है. अगर आप तिरुपति बालाजी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है.


इस ट्रेन पैकेज का नाम Tirupati Balaji Darshan EX Mumbai है. 3 रात और 4 दिन की इस पैकेज के लिए आपको कम से कम 7,290 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. पर्यटकों को खाने-पीने की चिंता नहीं करनी होगी. आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर का प्रबंध किया जाएगा. पैकेज के तहत यात्री लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और सोलापुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

 

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Tirupati Balaji Darshan EX Mumbai (WMR171)
फ्रीक्वेंसी- रोजाना (4 अप्रैल से 31 मई, 2023)
टूर की अवधि- 4 दिन/3 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन
क्लास- स्टैंडर्ड (नॉन-एसी स्लीपर) और कंफर्ट (थर्ड-एसी स्लीपर)
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और सोलापुर

क्या है टूर का किराया
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई क्लास के मुताबिक होगा. अगर स्टैंडर्ड (नॉन-एसी स्लीपर) क्लास में सफर करते हैं तो सिंगल शेयरिंग में 9,050 रुपये चार्ज लगेगा. वहीं, डबल शेयरिंग में इसकी कीमत 7,390 रुपए है. ट्रिपल शेयरिंग में 7,290 रुपये है. अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 6,500 रुपये और बिना बेड के 6,250 रुपये चार्ज लगेगा.

अगर कंफर्ट (थर्ड-एसी स्लीपर) क्लास में सफर करते हैं तो सिंगल शेयरिंग में 12,100 रुपये चार्ज लगेगा. वहीं, डबल शेयरिंग में इसकी कीमत 10,400 रुपये है. ट्रिपल शेयरिंग में 10,300 रुपये है. अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 9,500 रुपये और बिना बेड के 9,250 रुपये चार्ज लगेगा.

Share:

आर माधवन के बेटे वेदांत ने किया बड़ा कमाल, तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए जीते पांच गोल्ड मेडल

Mon Apr 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अभिनेता आर माधवन (actor r madhavan) साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। अपनी दमदार अदाकारी से वह दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। दिल जीतने के मामले में अभिनेता के बेटे भी कुछ कम नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे वेदांत ने अदाकारी में नहीं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved