img-fluid

अब सैफ अली खान के खिलाफ दर्ज हुआ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस

December 16, 2020

अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ से जुड़े बयान को लेकर बॉलीबुड अभिनेता सैफ Saif Ali Khan अली खान की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में सैफ पर दो केस दर्ज हो चुके हैं। दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के एक वकील ने फिल्म के निर्माताओं और एक्टर सैफ अली खान के खिलाफ याचिका दायर की है।

बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में रावण के मानवीय पहलुओं को दिखाने वाली बात पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan)के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में रावण के मानवीय पहलुओं और सीता के अपहरण को सही ठहराने का प्रयास किया गया है। इस पर विवाद होने के बाद सैफ अली खान ने माफी भी मांग ली थी। अब उत्तर प्रदेश एक वकील ने सैफ अली खान और फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ धार्मिक भावानाएं आहत करने का केस दर्ज कराया है। जौनपुर के अडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में मामले की सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है।

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने अपनी याचिका में कहा है कि वह सनातन धर्म के अनुयायी हैं और सैफ अली खान की टिप्पणियों से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम को अच्छाई का प्रतीक माना जाता रहा है, जबकि रावण को बुराई के तौर पर देखा जाता है। आदिपुरुष मूवी में रावण का रोल प्ले करने जा रहे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक बयान में कहा था, ‘रावण का रोल प्ले करना मेरे लिए दिलचस्प होगा। लेकिन फिल्म में रावण को हमने मानवीय दृष्टिकोण के साथ पेश करने का प्रयास किया है। इसके अलावा सीता के अपहरण और राम के साथ युद्ध को भी बदले के तौर पर भी दिखाने का प्रयास किया गया है, क्योंकि रावण की बहन शूपर्णखा की नाक लक्ष्मण ने काटी थी।’ हालांकि विवाद होने के बाद सैफ अली खान ने कहा था कि वह अपने बयान को वापस लेते हैं और यदि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी मांगते हैं।

Share:

पीएम मोदी ने 'विजय दिवस' पर वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Wed Dec 16 , 2020
नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल की अमर ज्योति से ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ को प्रज्ज्वलित किया। पीएम मोदी के अलावा यहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, और तीनों सेनाओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved