• img-fluid

    कोर्ट का समय बर्बाद करने वाले पर अब चार मामलों में लगाया 80 हजार हर्जाना

  • October 06, 2023

    पहले दस-दस हजार था, अब डबल कर दिया
    इंदौर।  औचित्यहीन आवेदनों से कोर्ट (Court) का समय बर्बाद (time wasted) करने वाले दीपक कासलीवाल (Deepak Kasliwal) पर अब प्रधान जिला न्यायाधीश शर्मा की कोर्ट ने हर्जाने की रकम दोगुनी करते हुए उसके चारों आवेदन खारिज कर दिए।


    दीपक की ओर से नगर निगम आयुक्त (Municipal Corporation Commissioner) एवं मणिप्रभा व अन्य के विरुद्ध चार प्रकरण में धारा 24 सीपीसी के तहत पेश चार आवेदनों को खारिज करते हुए प्रत्येक आवेदन में 20-20 हजार (कुल 80 हजार) का हर्जाना लगाते हुए हर्जाने की राशि 15 दिवस के अंदर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर में जमा कराने के निर्देश दिए। इसके पहले गत 14 जुलाई को इसी कोर्ट में दीपक के तीन इसी तरह के अनर्गल आवेदनों को खारिज करते हुए उस पर 10- 10 हजार रुपए हर्जाना लगाया गया था। कोर्ट ने अपने आदेश में उल्लेखित किया कि स्पष्ट है कि आवेदक अनावश्यक रूप से धारा 24 सीपीसी के आवेदन के माध्यम से प्रकरणों को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में अंतरित कराने का न केवल आदी है, बल्कि ऐसा कर वह विचारण न्यायालय पर अनावश्यक दबाव भी बनाना चाहता है और ’कोरम नॉन-ज्यूडिस’ का हवाला देकर विचारण न्यायालय से प्रकरण में दूरी बना लेने का दबाव डालता है। इससे न्यायालय का महत्वपूर्ण समय व्यर्थ होता है। यह उल्लेख किया जाना भी आवश्यक होगा कि सीआईएस के अनुसार इस न्यायालय के समक्ष आवेदक ने अभी तक धारा 24 सीपीसी के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों से प्रकरणों को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में अंतरित कराने हेतु अनेक आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं, जिनकी संख्या लगभग 80 के आसपास है।

    Share:

    Navratri History & Culture : मां कालरात्रि की पूजा का महत्व, जप करने से दूर होते सारे भय

    Fri Oct 6 , 2023
    उज्‍जैन (Ujjain)। हिंदू धर्म में नवरात्रि (Navratri ) का खास महत्व है। मां दुर्गा की उपासना के लिए साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है, दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रत्यक्ष (चैत्र और शारदीय) (Chaitra and Sharadiya) नवरात्रि होती है। अश्विन माह में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved