img-fluid

अब 56 दुकान प्रत्येक शनिवार और रविवार को शाम के समय रहेंगी बंद

September 09, 2020

अब छप्पन दुकान में भी स्वेच्छिक लॉक डाउन, अग्निबाण की खबर रंग लाई
इंदौर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पलासिया क्षेत्र की प्रसिद्ध 56 दुकान के व्यापारियों ने आगे आते हुए स्वयं ही निर्णय कर प्रत्येक शनिवार को शाम 6 बजे से और रविवार को 5 बजे से सभी दुकानें बंद रहेंगी। प्रशासन ने इन्दौर में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया था, मगर बाद में नेताओं और कारोबारियों के दबाव के चलते सारे बाजार खुलवाए गए। खासकर पश्चिमी क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बाजारों को पहले आड-ईवन और फिर लैफ्ट राइट फार्मूले से खुलवाया था, मगर उसे भी बंद कर दिया। नतीजतन शहर के कई इलाकों में तेजी से संक्रमण फैला। शहर में बढ़ते संक्रमण के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई। इन मौतों से फैली दहशत के कारण अब कई व्यापारियों ने स्वैच्छिक लॉकाडउन अपनाना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर 108 घंटे लॉकडाऊन रखने के मैसेज भी चलाए जा रहे है। सराफा, क्लाथ मार्केट में तो कई दुकानदारों ने स्वैच्छिक लॉकाडऊन की सूचना भी चस्पा कर दी।
इन्दौर में मार्च- अप्रैल में संक्रमण ज्यादा् था, तब कलेक्टर मनीषसिंह ने सख्ती से लॉकडाउन लागू किया था। 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रतिबंधों के बाद शहर को धीरे-धीरे खोलने का सिलसिला शुरू किया, लेकिन तमाम व्यापारिक संगठनों और राजनेताओं के दबाव के चलते बाजारों को खोला गया, सबसे ज्यादा चिंता राजबाड़ा, क्लाथ मार्केट, सराफा, जेलरोड, मारोठिया और अन्य घने क्षेत्रों को लेकर थी, जहां संक्रमण तेजी से फल सकता था। यही कारण है कि कलेक्टर ने इन बाजारों में पहले आड-ईवन, उसके बाद लैफ्ट राइट का फार्मूला भी लागू किया। लेकिन काम, कारोबार होने और राखी सहित अन्य त्यौहारों का हवाला देकर पूरे दिन सारे बाजार खोल दिए। जैसे ही शहर पूरी तरह से खुला संक्रमण भी उतनी ही तेजी से फैलना लगा और रोजाना तीन सौ मरीज निकल रहे हैं और बड़ी संख्या में व्यापारी और उनके परिजन चपेट में आने लगे। अभी सराफा व्यापरााी एसो. की बैठक भी कल हुई, जिसमें स्वैच्छिक लॉकाउन या लैफ्ट राइट फार्मूले को अपनाने पर चर्च की गई, लेकिन एमजी रोड, पाटनीपुरा, परदेशीपुरा के सराफा कारोबारी अभी तैयार नहीं हुए, इसलिए कोई निर्णय नहीं लिया जा सके, लेकिन सराफा के भगवती चेंबर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया। इसी तरह क्लाथ मार्केट की भी कई दुकानों के बाहर स्वैच्छिक लॉकडाऊन के नोटिस व्यापारियों ने चस्पा कर दिए है, वहीं सोशल मीडिया पर भी 9 सितम्बर 7 बजे से 14 सितम्बर सोमवार सुबह 7 बजे तक 108 घंटे के स्वैच्छिक लॉकडाउन के मैसेज भी अपील के साथ चलाए। दरअसल अभी एक दर्जन पश्चिमी क्षेत्र के ही कारोबारियों की मौत बीते तीन चार दिनों में हो गई। इसके चलते सभी कारोबारी और उनके परिजन दहशत में आ गए हैं और स्वैच्छिक लॉकाडउन की पहल शुरू की गई। इसी कड़ी में 56 दुकान के व्यापारियों ने भी शनिवार और रविवार को अपना कारोबार जल्दी बंद करने की घोषणा कर दी है।

Share:

नगर निगम सीमा क्षेत्र में 10000 रुपए पाने बन बैठे 52000 फर्जी पथ विक्रेता

Wed Sep 9 , 2020
जबलपुर। जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ पाने के लिए आए 87 हजार आवेदनों में 52 हजार फर्जी निकले, जिन्हे आज बुधवार को निरस्त कर दिया गया है, इस बात का खुलासा आवेदनों की स्कूटनी के बाद हुआ है । बताया गया है कि शहरी क्षेत्र में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved