नई दिल्ली। जहां कम दर्शकों के चलते शहरी क्षेत्र के सिनेमाघर तेजी से बंद हो रहे हैं और उनकी जगह छोटे मल्टीप्लेक्स (small multiplex) और मॉल बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सिनेमाघर खोलने जा रही है। केंद्र सरकार सीएससी के जरिए गांवों में छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए 150 से 200 दर्शकों की क्षमता वाले छोटे सिनेमाघर खोलेगी। सीएससी की योजना के तहत 2023 तक 1500 से अधिक सिनेमा हॉल खोले जाएंगे। भारत की सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस ने इसके लिए अक्टूबर में सिनेमाज के साथ एक समझौता पत्र पर साइन किए हैं। इसका मकसद ग्रामीण इलाकों में एक लाख स्मॉल मूवी थिएटर खोलना है। ये सिनेमा हॉल वहां केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं खोले जा रहे, बल्कि इसका मकसद गांवों की अर्थव्यवस्था में रफ्तार लाना भी है।
एक सिनेमा हॉल में 15 लाख की लागत
इस तरह के सभी सिनेमा हॉल चलाने के लिए 15 लाख रुपए की जरूरत होती है, जिनके पास वीडियो पार्लर सिनेमा लाइसेंस होगा। हमें पहले ही 500 वीएलई की तरफ से इसके लिए अनुरोध आ चुके हैं। हम साल 2024 के आखिर तक ग्रामीण इलाकों में लगभग 10 हजार सिनेमा हॉल चलाने की उम्मीद करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved