नई दिल्ली । बीते कुछ महीनों की टेस्टिंग के बाद आखिरकार मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने यूजर्स के लिए कम्युनिटी फीचर (community feature) रिलीज कर दिया है। यानी अब व्हाट्सएप ग्रुप पर सदस्यों की संख्या को 512 तक बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही नए अपडेट के बारे में कंपनी की ओर से कहा गया कि अब व्हाट्सएप पर ही 2 जीबी तक की फाइल को शेयर की जा सकेगी। इसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था।
जकरबर्ग ने किया नए फीचर का एलान
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने फेसबुक की तरह से ही व्हाट्सएप मैसेज के साथ भी इमोजी रिएक्शन देने की सुविधा का भी एलान किया है। मेटा की ओर से की गई घोषणा में व्हाट्सएप को लेकर जो घोषणाएं की गईं, उनके तहत अब एप पर वॉयस कॉल के दौरान 32 लोग एक साथ जुड़ सकेंगे। इसके अलावा एक अकाउंट को कई डिवाइस में चलाने की सुविधा भी मिलेगी।
आईओएस-एंड्रॉयड वर्जन पर रोलआउट
गौरतलब है कि फिलहाल, नए फीचर आईओएस और एंड्रॉयड वर्जन (android version) के लिए रोलआउट किए गए हैं, लेकिन आने वाले सप्ताह में इसे अन्य वर्जन के लिए वैश्विक स्तर पर मुहैया करा दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि कम्युनिटी फीचर की मदद से कई सारे ग्रुप्स को एक साथ मैनेज करने में आसानी होगी।
इमोजी रिएक्शन का होगा ये लाभ
व्हाट्सएप इमोजी रिएक्शन सुविधा मिलने पर बड़ा फायदा यह होगा कि चैट में टेक्स्ट टाइप करने की जरूरत बहुत कम पड़ेगी। आपको बता दें कि नए फीचर का लाभ पाने के लिए आपको तत्काल अपना व्हाट्एप अपडेट करने की जरूरत है। ऑनलाइन मीटिंग्स के मद्देनजर व्हाट्सएप ने 2020 में 8 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी थी और अब कंपनी वॉयस कॉल पर 32 लोगों को एक साथ जोड़ने का फीचर रोलआउट किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved