img-fluid

100 जांच में से अब 12 पॉजिटिव मरीज

November 27, 2020


अस्पताल में भर्ती कई मरीजों की रिपोर्ट भी फिर से आ रही पॉजिटिव
इंदौर। शहर में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पहले जहां 100 जांच पर औसत 9 मरीज निकल रहे थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 100 जांच में से 12 पर पहुंच गई है। कल रात जो रिपोर्ट आई है, उसमें कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 12.04 प्रतिशत पर आ गया है।

शहर के हर क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ते जा रही है। नवम्बर माह में शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है और लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कल हुई 4 हजार 615 जांच में से 2 हजार 721 आरटीपीसीआर और 1 हजार 727 सैम्पल रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए गए थे, जिसमें से 556 मरीज पॉजिटिव निकले हैं और 4 हजार 23 मरीजों की जाच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस तरह पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 12.04 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यानि प्रत्येक 100 जांच में से 12 मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं। इसके अलावा 36 मरीज ऐसे भी रहे, जो अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4 हजार 268 तक पहुंच गई है और 35 हजार 505 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कल भी अस्पताल से 45 मरीजों के साथ-साथ 136 मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया है। पिछले कई दिनों से अस्पताल से प्रतिदिन डिस्चार्ज होने वाले मरीजों से ज्यादा संख्या उन मरीजों की आ रही है जिन्हें काउंटिंग में नहीं लिया गया था।

कल फिर 3 मौत, 26 दिनों में 67 मरीजों ने जान गंवाई
कोरोना अस्पताल में इलाज करवा रहे 3 मरीजों की कल मौत हो गई। नवम्बर माह में ही 67 मरीजों ने अपनी जान कोरोना के कारण गंवाई है। नवम्बर के पहले और दूसरे सप्ताह में मौतों का आंकड़ा थम-सा गया था, लेकिन अब प्रतिदिन फिर औसत 3 मौतें हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कई मरीज गंभीर होने की स्थिति में अस्पताल आते हैं। अगर वे लक्षण दिखते से ही अस्पताल पहुंच जाए तो उनका इलाज बेहतर हो सके।

Share:

पांच सौ रुपए की लूट में 7 साल की कैद

Fri Nov 27 , 2020
गाड़ी के नंबर से शिनाख्त हुई मुजरिम की, डॉक्टर के बयान भी अहम रहे इंदौर। पांच सौ रुपए की लूट में एक मुजरिम को 7 साल की कैद हो गई। उसके खिलाफ घटना के चश्मदीद गवाह बने डॉक्टर ने भी गवाही दी थी। सूत्रों के अनुसार हेमा रघुवंशी पलासिया स्थित ओणम प्लाजा में जॉब करती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved