नंदलालपुरा में बने मार्केट में दुकानदारों को देंगे जगह
रिव्हर फ्रंट डेवलपमेंट में बाधक बन रही हैं दुकानें
इन्दौर। रिव्हर फ्रंट डेवलपमेंट (River Front Development) के लिए शिवाजी मार्केट (Shivaji Market) की 116 दुकानों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। सबसे पहले चरण में निगम ने वहां वर्षों पुरानी दुकानों के कागजात संबंधितों से बुलवाना शुरू कर दिए हैं, ताकि उनका सत्यापन किया जा सके। नंदलालपुरा (Nandlalpura) में नए मार्केट में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत 112 दुकानें बनकर तैयार हैं।
अब तक रिव्हर फ्रंट डेवलपमेंट (River Front Development) के तहत कृष्णपुरा छत्री से लेकर कान्ह नदी के अलग-अलग इलाकों में कई बेहतर कार्य निगम द्वारा किए गए हैं और नदी के हिस्सों को संवारने से लेकर हरियाली फैलाने और नदी के छोर पर वाकिंग ट्रैक बनाए गए। अब निगम द्वारा शिवाजी मार्केट (Shivaji Market) की वर्षों पुरानी दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाना है और उसके पहले नगर निगम मार्केट विभाग ने भी अपने रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिए थे।
वर्षों पहले आवंटित दुकानों का सत्यापन
नगर निगम मार्केट विभाग के अधिकारी लोकेंद्र सोलंकी के मुताबिक शिवाजी मार्केट (Shivaji Market) में वर्षों पुरानी दुकानें हैं और अब उनका सर्वे कर संबंधित दुकान मालिकों से उसके कागजात मंगवाए गए हैं, ताकि सत्यापन की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जा सके। सत्यापन के साथ ही नामांतरण की प्रक्रिया भी निगम द्वारा जल्द से जल्द पूरी किए जाने की तैयारी चल रही है, ताकि दुकानों की शिफ्टिंग हो सके।
शिफ्टिंग के बाद एक बार फिर संवरेगा कान्ह का इलाका
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक रिव्हर फ्रंट डेवलपमेंट (River Front Development) के तहत कान्ह नदी के कृष्णपुरा छत्री तक से रामबाग तक के हिस्से को संवारने का काम और तेजी से शुरू किया जाएगा। अभी पहले चरण में निगम ने वहां कान्ह के किनारों पर कई कार्य किए थे। अब दुकानें हटने के बाद वहां सौंदर्यीकरण से लेकर कई कार्य बड़े पैमाने पर शुरू किए जाएंगे।
नंदलालपुरा नए मार्केट में 112 दुकानें बनकर तैयार
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक नंदलालपुरा (Nandlalpura) मेें निगम द्वारा सबसे पहले ज्योति बा फुले मार्केट को तोडक़र नया सब्जी मार्केट बनाया गया था। वहां दुकानें आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद समीप ही खाली जगह पर नया मार्केट बनाया गया, जिसमें पार्किंग स्थल भी बनाया गया है। वहां 112 दुकानें बनकर तैयार हैं, जो शिवाजी मार्केट (Shivaji Market) के व्यापारिोयं को आवंटित की जाएंगी। उनका कहना है कि मार्केट विभाग की टीम प्रक्रिया जैसे ही पूरी कर लेगी, हम शिफ्टिंग की कार्रवाई शुरू करा देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved