नई दिल्ली। भारत की थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर नवम्बर माह में बढ़कर 1.55 प्रतिशत हो गई है। यह अक्टूबर महीने 1.48 प्रतिशत थी। नवम्बर में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 4.27 प्रतिशत रह गई, जो अक्टूबर में 5.78 प्रतिशत थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से आज थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए। महंगाई दर में लगातार चौथे महीने वृद्धि दर्ज की गई है। यह पिछले नौ महीने में सबसे अधिक है। फरवरी में थोक महंगाई दर 2.26 प्रतिशत रही थी।
पिछले साल नवम्बर में थोक महंगाई दर 0.58 प्रतिशत थी। प्राइमरी आर्टिकल्स महंगाई दर 4.74 फ़ीसदी से घटकर 2.72 प्रतिशत रह गई। मैन्युफैक्चर उत्पादों पर महंगाई दर 2.12 प्रतिशत से बढ़कर नवम्बर में 2.97 प्रतिशत हो गई है। पॉवर और बिजली के क्षेत्र में महंगाई दर नवम्बर में ऋणात्मक 9.87 प्रतिशत रही। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved