नई दिल्ली। देश में ईंधन की मांग नवम्बर 2020 में गत वर्ष के मुकाबले पांच प्रतिशत कम रही। पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालाइसिस सेल (पीपीएसी) के आंकड़ों के मुताबिक नवम्बर 2020 में देश में ईंधन की कुल खपत 1.783 करोड़ टन रही।
पीपीएसी के आंकड़ों के मुताबिक कुकिंग गैस यानी एलपीजी की बिक्री भी नवम्बर में 3.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.5 लाख टन रही। नेफ्था की बिक्री में 7.3 प्रतिशत की तेजी आई और यह 13.5 लाख टन रही। सड़क बनाने में काम आने वाले बिटुमन की बिक्री नवम्बर में पिछले साल के मुकाबले 25.1 प्रतिशत बढ़ी जबकि फ्यूल ऑयल का इस्तेमाल 4.4 प्रतिशत बढ़ा। नवम्बर में पेट्रोल की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 5.2 प्रतिशत बढ़कर 26.7 लाख टन रही। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved