नई दिल्ली: छठ महापर्व आज से शुरू गया है. 4 दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरूआत आज नहाय खाय से हुई. 18 नवंबर को खरना और फिर 19 को डूबते और 20 को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस बीच छठ को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.
दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने इसी दिन यानी 19 नवंबर को लेकर एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि 19 नवंबर को दिल्ली में ‘ड्राई डे’ रहेगा. यानी इस दिन दिल्ली में शराब की बिक्री नहीं होगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी लाइसेंस वाली शराब की दुकानों को इस नियम को मानना होगा.
कांग्रेस ने की थी मांग
दिल्ली में प्रमुख त्योहार और चुनाव के दिन तो वैसे भी ड्राई डे रहता है लेकिन छठ के दिन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ड्राई डे घोषित करने की मांग की गई थी. कांग्रेस ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात कर छठ पूजा के दिन ड्राई डे घोषित करने की मांग की थी. हालांकि अब केजरीवाल सरकार ने ड्राई डे का ऐलान कर दिया है.
दिल्ली कांग्रेस ने जताया आभार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छठ पूजा पर ड्राई डे घोषित करने की मांग को स्वीकार करने पर दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय का हार्दिक धन्यवाद कहा है. कांग्रेस पार्टी इस फैसले के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है कि हमारी मांग के बाद ही सरकार इस फैसले पर पहुंची. पार्टी ने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छठ पूजा पर्व पर ड्राई डे घोषित करने की मांग को स्वीकार करने पर दिल्ली के @LtGovDelhi महोदय का हार्दिक धन्यवाद pic.twitter.com/4JRqdLlQAX
— Delhi Congress (@INCDelhi) November 17, 2023
दिल्ली में सबसे ज्यादा ड्राई डे होता है घोषित
दिल्ली में एक साल में कम से कम 21 दिन ड्राई डे घोषित होता है. यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इस दिन शराब बेचने पर एकदम मनाही होती है. अगर किसी ठेके या दुकान ने सरकार के फैसले की अनदेखी की तो उसपर कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved