इंदौर। नॉवेल्टी मार्केट (Novelty Market) के एक व्यापारी (Businessman) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उसने एक सुसाइड नोट ( Suicide Note) भी लिखा, जिसमें मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।
जूनी इंदौर पुलिस (Juni Indore Police) ने बताया कि खातीवाला टैंक के रहने वाले 45 वर्षीय प्रकाश पिता कन्हैयालाल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकाश की नॉवेल्टी मार्केट में मोबाइल की दुकान है। उसने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें खुद की मर्जी से जान देने की बता लिखी है। एक पेज के सुसाइड नोट को पुलिस (Police) ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिजन के बयान के आधार पर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। उधर राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) के दुर्गा नगर में रहने वाले सिहोर के युवक पंकज बागवान ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिचौली मर्दाना निवासी बिजलीकर्मी टिगरिया राव में लाइन सुधारते समय करंट का शिकार हो गया। उसकी भी मौत हो गई।
घरवाले सरपंच चुनाव के प्रचार में गए, बहू ने फांसी लगा ली
एक विवाहता ने फांसी (hanged) लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने यह कदम उठाया उसके परिजन सरपंच चुनाव के उम्मीदवार का प्रचार करने गए थे। चोरल के पास राजपुरा गांव की रहने वाली पूजा पति विजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पूजा कल घर में अकेली थी। उसने अपनी 7 माह की दूधमुंही बच्ची को घर के बाहर सुलाया और फिर अंदर जाकर यह कदम उठा लिया। पूजा के घरवाले घटना के दौरान गांव में खड़े हुए सरपंच पद के उम्मीदवार के लिए वोट मांगने गए हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved