नई दिल्ली(New Delhi) । आधुनिक युग (Modern Era)के सबसे सफल पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच(tennis player novak djokovic) ने शुक्रवार को विंबलडन 2024(wimbledon 2024) के पुरुष एकल सेमीफाइनल(Men’s Singles Semifinals) में लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ 3 सेटर की सीधी जीत हासिल की। जोकोविच की पहले सेट में शुरुआत खराब रही, जिसके कारण उनकी सर्विस जल्दी टूट गई, लेकिन सर्बियाई दिग्गज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पहले तीन सेटों में इतालवी खिलाड़ी को हराकर जीत हासिल की। जोकोविच अब रविवार को फाइनल में गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज से भिड़ेंगे। अल्काराज ने अन्य सेमीफाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदेव को 4-सेट के संघर्ष में हराया था।
घुटने की सर्जरी के महज पांच हफ्ते बाद जोकोविच ने विंबलडन फाइनल में पहुंचकर अपना लोहा मनवाया। 7 बार के विंबलडन चैंपियन इस खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड क्लब में 25वें वरीय इतालवी खिलाड़ी पर 6-4, 7-6 (7/2), 6-4 से जीत के साथ अपने रिकॉर्ड 10वें फाइनल में जगह बनाई।
जोकोविच के पास अब 8वां विंबलडन खिताब जीतकर महान रोजर फेडरर की बराबरी करने का मौका होगा। इसी के साथ उनके पास अल्काराज से पिछले साल पांच सेट के फाइनल में मिली नाटकीय हार का बदला लेने का भी मौका होगा। अगर जोकोविच इस बार विंबलडन चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं तो वह इस खिताब को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे।
वहीं गत चैम्पियन कार्लोस अल्काराज ने पहले सेमीफाइनल में दानिल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में लगातार दूसरी बार प्रवेस किया। स्पेन के अल्काराज ने दो महीने पहले ही अपना 21वां जन्मदिन मनाया था और वह अपने लगातार दूसरे विम्बलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से महज एक कदम दूर हैं।
कार्लोस अल्काराज और नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन 2024 का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved