नई दिल्ली। नोवाक जोकोविच ने रोलां गैरों में कैस्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन 2023 के पुरुष एकल का खिताब जीता। नोवाक जोकोविच का यह 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके साथ ही उन्होंने टेनिस में इतिहास रच दिया। वह 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दुनिया के पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने कैस्पर रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से हराकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन का ताज अपने नाम किया।
नोवाक जोकोविच ने इसके साथ ही महान राफेल नडाल से आगे निकलकर पहली बार पुरुषों की ग्रैंड स्लैम रेस में बढ़त बनाई। नोवाक जोकोविच सबसे ज्यादा उम्र में फ्रेंच ओपन जीतने वाले खिलाड़ी भी बने। सर्बिया के 36 साल के नोवाक जोकोविच ने इस जीत के साथ ही सेरेना विलियम्स की भी बराबरी की। सेरेना विलियम्स ने भी अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम जीते। सेरेना विलियम्स मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं थीं।
नोवाक जोकोविच अब अपना कैलेंडर ग्रैंड स्लैम (एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम) पूरा करने के आधे रास्ते पर हैं। पुरुष टेनिस में 1969 के बाद से कोई भी खिलाड़ी यह उपलब्धि अपने नाम नहीं कर पाया है। रॉड लेवर ने 1969 में चारों ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बल्डन और यूएस ओपन) जीते थे।
नोवाक जोकोविच अब अगले महीने ऑल इंग्लैंड क्लब में होने वाले विम्बल्डन में रोजर फेडरर के आठ एकल खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उतरेंगे। साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम यानी विम्बल्डन चैंपियनशिप 3 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई 2023 तक चलेगी।
जोकोविच 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर उसके करीब पहुंचे थे, लेकिन यूएस ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हार गए थे। विम्बलडन तीन जुलाई से ऑल इंग्लैंड क्लब पर खेला जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान टीका नहीं लगवाने के कारण जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन और यूएस ओपन नहीं खेल पाए थे।
नोवाक जोकोविच के लिए बहुत खास है फ्रेंच ओपन की ट्रॉफी
इतिहास रचने के बाद जोकोविच ने कहा, ‘यह कोई संयोग नहीं है कि मैंने पेरिस में अपना 23वां ग्रैंड स्लैम जीता है। यह टूर्नामेंट जीतना मेरे लिए हमेशा सबसे कठिन रहा है, इसलिए मैं अभी बहुत भावुक हूं। यह खिताब मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’ जोकोविच ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘इतने अच्छे माहौल के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं आपके साथ इस विशेष क्षण को साझा करने के लिए यहां आकर वास्तव में बहुत खुश हूं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved