परिवार की महिलाओं ने आंसू बहाए… विरोध जताकर कहा-मकान गुंडे के नाम से नहीं
इन्दौर। आज सुबह-सुबह निगम की टीम ने बाणगंगा के रामनगर में एक कुख्यात गुंडे के मकान पर धावा बोला। वहां बनाए जा रहे निर्माणाधीन मकान को ढहाने की कार्रवाई की गई। करीब पांच सौ स्क्वेयर फीट के मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने खूब हंगामा भी किया, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें एक तरफ कर मकान ढहा दिया। मकान तोडऩे के लिए जेसीबी को पतली गलियों से गुजरना पड़ा।
आज सुबह 7 बजे नगर निगम, पुलिस और प्रशासन का अमला बाणगंगा के कुशवाह नगर के समीप बने रामनगर में पहुंचा। कई गलियों वाले मकान को लेकर कई बार अधिकारी गली-गली में घूमते रहे। उक्त क्षेत्र में रहने वाले थाना बाणगंगा के गुंडे लक्की उर्फ हेमंत के मकान पर पहुंचने के बाद परिवार की कई महिलाओं का हुजूम जमा हो गया था और वे निगम अधिकारियों को कहती रहीं कि यह मकान लक्की का नहीं, बल्कि उनके परिवार के नाम का है, इसलिए उसे नहीं तोड़ा जाए। काफी देर तक विवाद और हंगामे की स्थिति बनी रही। पुलिस और निगम की महिला बल की टीम ने उन्हें हटाकर कार्रवाई शुरू कराई। करीब पांच सौ स्क्वेयर फीट के मकान को कुछ ही देर में ढहा दिया गया। पुलिस के मुताबिक लक्की उर्फ हेमंत थाना बाणगंगा का कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ दस से ज्यादा मामले और मादक पदार्थों के मामले भी दर्ज हैं। इसी के चलते उसके यहां कार्रवाई की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved