• img-fluid

    कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से गिरफ्तार किया दिल्ली पुलिस ने

    April 04, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell of Delhi Police) ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की मदद से (With the Help of FBI) कुख्यात गैंगस्टर (Notorious Gangster) दीपक बॉक्सर (Deepak Boxer) को मैक्सिको से (From Mexico) गिरफ्तार किया (Arrested) । यह पहली बार है जब दिल्ली पुलिस की कोई टीम किसी अपराधी को गिरफ्तार करने देश से बाहर गई।


    एक अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर दीपक को एक या दो दिन में वापस दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात अपराधी दीपक फर्जी पासपोर्ट पर देश से भाग गया था। वह कुख्यात गोगी गैंग का सदस्य है। पुलिस को आशंका है कि गत जनवरी या पिछले साल दिसंबर में दीपक भागकर मैक्सिको चला गया। उसके मैक्सिको में छिपे होने की जानकारी अधिकारियों को तब लगी जब उन्होंने उसका पासपोर्ट देखा। पासपोर्ट पर तस्वीर तो दीपक की थी, लेकिन उस पर नाम किसी दूसरे व्यक्ति का था। पुलिस का कहना है कि पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति कोलकाता से विमान में सवार हुआ।

    इस फर्जी पासपोर्ट को मुरादाबाद के रहने वाले रवि अंतिल के नाम से बनाया गया था और इस नाम से गैंगस्टर ने गत 29 जनवरी को मैक्सिको के लिए उड़ान भरी। दीपक की बिल्डर अमित गुप्ता के मर्डर केस में सरगर्मी से तलाश थी। सितंबर 2022 में दीपक ने फेसबुक पर बिल्डर की हत्या की जिम्मेदारी ली। बता दें कि अगस्त 2022 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

    इस घटना के बाद गोगी गैंग का सदस्य दीपक फरार था। फेसबुक पर दीपक ने दावा किया कि उसने अमित की हत्या की और यह हत्या फिरौती के लिए नहीं बल्कि बदला लेने के लिए थी। रिपोर्टों की मानें तो रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गिरोह को दीपक ही चला रहा था। गन्नौर के रहने वाले बॉक्सर के सिर पर पुलिस ने तीन लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

    Share:

    NATO में शामिल हुआ फिनलैंड, बना 31वां सदस्य

    Tue Apr 4 , 2023
    नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच चल रही जंग के बीच, यूरोप के सुरक्षा परिदृश्य (security landscape) में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। रूस की नाराजगी के बावजूद फिनलैंड (Finland) मंगलवार को नाटो का 31वां सदस्य बन गया। फिनलैंड के नाटो में शामिल (Finland joins NATO) होने के बाद अब रूस से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved