• img-fluid

    कल से इमली बाजार क्षेत्र में बंटेंगे नोटिस

  • May 22, 2022

    127 बाधक निर्माणों को चिह्नित कर निगम ने लगा दिए निशान, रहवासियों से कहा खुद अपने स्तर पर हटा लें बाधक

    इन्दौर। इमली बाजार (tamarind market) में नपती और निशान लगाने की कार्रवाई शुरू करने के बाद नगर निगम (Municipal council) ने कल से वहां नोटिस बांटने की तैयारी शुरू कर दी है। 127 बाधक निर्माणों  के नोटिस थमाकर संबंधितों को 30 मई तक की मोहलत दी गई है, ताकि वे अपने बाधक निर्माण हटा लें, अन्यथा उसके बाद निगम की टीमें कार्रवाई करेंगी।


    राजबाड़ा से इमली बाजार के बीच कई दिनों से स्मार्ट सिटी के अफसरों की टीम सडक़ की सेंटर लाइन बिछाने के साथ-साथ नपती के काम में जुटी थी। वर्षों पुराने कई मकानों के हिस्सों पर निगम ने लाल निशान लगा दिए हैं। प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक कल से इमली बाजार में निगम की टीमें नोटिस बांटने की कार्रवाई करेंगी। कुल 127 लोगों को नोटिस थमाए जाएंगे। इसमें 30 मई तक की मोहलत दी गई है, ताकि वे अपने मकान-दुकान के बाधक हिस्से हटा सकें। इसके बाद निगम का अमला क्षेत्र में बाधक हिस्सों को हटाने की कार्रवाई शुरू करेगा। दूसरी ओर नपती से लेकर अब तक चल रही कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय रहवासियों का कहना है कि बारिश आने वाली है, ऐसे में निगम क्षेत्र में सडक़ निर्माण कैसे पूरा कर पाएगा। बारिश में उन्हें बाधक हिस्से हटाने के दौरान काफी परेशानी होगी। 40 फीट चौड़ी सडक़ के लिए कई लोगों के मकान-दुकानों के हिस्से 8 से 10 फीट सडक़ की जद में आ रहे हैं।

    Share:

    अब इन राज्यों के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, तीन दिनों तक होगी खूब बारिश, जानें मौसम का ताजा हाल

    Sun May 22 , 2022
    नई दिल्ली। देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में रहने वाले लोगों को जल्द गर्मी से निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved