img-fluid

पीएम आवास योजना में फ्लैट बुक कराने वालों को 15 दिनों में राशि जमा कराने के थमाए नोटिस

May 07, 2024

इंदौर। प्रधानमंत्री (Pradhan Mantri) आवास योजना (Awas Yojana) के तहत बनी मल्टियों (Multis) में एजेंसी के माध्यम से फ्लैट बुक (booked) कराकर राशि जमा नहीं करने वाले लोगों को निगम ने 15 दिनों का अल्टीमेटम (Notices) दिया है, अन्यथा उनके फ्लैट आवंटन निरस्त कर दिए जाएंगे। पहले दौर में ऐसे 20 लोगों को नोटिस दिए गए हैं और आने वाले दिनों में थोकबंद नोटिस दिए जाएंगे।


शहर के कई इलाकों में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मल्टियों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें भूरी टेकरी, पलाश परिसर, बांगड़दा, सिलिकॉन सिटी के समीप, राऊ, देवगुराडिय़ा आदि क्षेत्रों में मल्टियों का निर्माण कार्य जारी है। पिछले दिनों इस योजना में हो रही गड़बडिय़ों को अफसरों ने पकड़ा था और एजेंसी के माध्यम से फ्लैट बुक कर ऊंचे दामों पर बेचने के मामले में कंपनी को हटा दिया गया था। उसके बाद से पूरे मामले की जांच चल रही है। जिन लोगों ने फ्लैट बुक कराए थे, उनमें से अधिकांश ने 5 या 10 प्रतिशत की राशि ही निगम में जमा की थी, शेष राशि महीनों से जमा नहीं की गई थी। निगम अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक 20 से ज्यादा लोगों को 15 दिनों की मोहलत देकर नोटिस थमाए गए हैं और चेतावनी दी गई कि राशि जमा कर दें, अन्यथा उनके फ्लैट आवंटन निरस्त कर दिए जाएंगे। पूर्व में कई ऐसे लोगों द्वारा बुक कराए गए फ्लैट की राशि के मामले में पड़ताल चल रही है और उन्हें भी नोटिस दिए जाने की तैयारी है।

Share:

भाजपा में आई कांग्रेस पार्षद को मोदी से मिलाया, मोदी को देखते ही फफक पड़ी भाजपा कार्यकर्ता

Tue May 7 , 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बूथ के सबसे छोटे कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मिले इंदौर। भाजपा की सबसे छोटी इकाई मतदान केन्द्र पर काम करने वाले बूथ अध्यक्ष का आज प्रधानमंत्री से मिलने का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सभी को आज एयरपोर्ट पर बुलाया गया है। प्रधानमंत्री के इदौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved