नागदा। गुरुवार को नगर पालिका ने शेषशायी कॉलेज से पुराना बस स्टैंड तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों के अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किए हैं। नगर पालिका ने इन अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का समय दिया है। इस अवधि में स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पालिका कार्रवाई करेगी।
गुरुवार को नगर पालिका की स्वास्थ्य समिति के सभापति गौरव यादव ने टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शेषशायी कॉलेज से पुराना बस स्टैंड तक दुकानों के बाहर लगभग 30 से ज्यादा लोगों के अवैध अतिक्रमण पाए गए। नगर पालिका ने इन्हें नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने को कहा है। तीन दिन बाद नगर पालिका कार्रवाई करेगी। सभापति यादव ने बताया कि लोगों ने नालियों से भी कई फीट आगे तक अतिक्रमण कर लिया है। जिस वजह से नगर पालिका की टीम नालियों की सफाई नहीं कर पा रही थी। साथ ही इससे आवागमन भी बाधित हो रहा है।