img-fluid

टैक्स जमा न करने वाले बीएच सीरीज के वाहनों को जारी होंगे नोटिस

  • April 03, 2025

    • वाहन खरीदते वक्त ऐसे वाहन भरते हैं सिर्फ 2 सालों का टैक्स, फिर हो रहे हैं गायब

    इंदौर। भारत सीरिज (बीएच) में रजिस्टर्ड होने वाली गाडिय़ां परिवहन विभाग के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं। इन गाडिय़ों को खरीदी के समय पूरे टैक्स के बजाय दो साल का ही टैक्स जमा करना होता है और फिर हर दो साल में टैक्स जमा करना होता है, लेकिन खरीदी के दो साल बाद अकसर ये गाडिय़ां गायब हो जाती हैं और टैक्स जमा करने नहीं आती हैं। ऐसी गाडिय़ों पर अब परिवहन विभाग सख्ती करते हुए नोटिस जारी करने से लेकर जब्ती तक की योजना बना रहा है।

    उल्लेखनीय है कि देश में वर्ष 2022 में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में लगातार ट्रांसफर वाली नौकरियों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने भारत सीरिज (बीएच) शुरू की थी, ताकि वाहन मालिक को बार-बार राज्य बदलने पर वाहन का ट्रांसफर न करवाना पड़े, न ही अलग-अलग टैक्स भरना पड़े, क्योंकि सामान्य श्रेणी के वाहनों को एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थायी रूप से ले जाने पर ट्रांसफर करवाना पड़ता है और उसका टैक्स भी नए राज्य में जमा करना पड़ता है।


    इसी परेशानी से बचने के लिए बीएच सीरिज के वाहनों को बार-बार राज्य बदलने पर ट्रांसफर की जरूरत नहीं होती और टैक्स भरने के लिए हर दो साल का समय होता है। यानी अगर कोई व्यक्ति दो साल मध्यप्रदेश में है और उसके बाद उसका ट्रांसफर राजस्थान हो जाता है तो उसे दो साल बाद राजस्थान में दो साल का टैक्स जमा करना होगा। अधिकारियों ने बताया कि लेकिन लगातार ऐसा देखने में आ रहा है कि ज्यादातर वाहनों द्वारा दो साल के बाद दोबारा टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। इससे विभाग के खाते में ऐसे वाहनों का टैक्स बकाया होता जा रहा है।

    रोजाना 100 रुपए की पेनल्टी
    आरटीओ में चार पहिया शाखा प्रभारी रोहित अटूट ने बताया कि बीएच सीरिज के वाहनों को हर दो साल में कीमत का 1.25 प्रतिशत टैक्स जमा करना होता है। यानी अगर वाहन की कीमत 10 लाख है तो वाहन मालिक को हर दो साल में 12500 रुपए परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल पर जमा करना होते हैं। अगर समय पर टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो हर दिन 100 रुपए जुर्माना लगाया जाता है।

    ट्रैफिक पुलिस भी करती है कार्रवाई
    अधिकारियों ने बताया कि बीएच सीरिज में वाहनों की नंबर प्लेट बीएच से शुरू होती है और उसके बाद उसकी खरीदी का वर्ष लिखा होता है। ऐसी स्थिति में 2022 और 2023 की गाडिय़ों पर ट्रैफिक पुलिस भी जांच के दौरान चेक करती है कि दो साल पूरे होने पर टैक्स जमा किया गया है या नहीं। टैक्स जमा न होने पर वाहनों को जब्त किया जाता है। इंदौर में बीएच सीरिज में एक हजार से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड हैं।

    जारी होंगे नोटिस
    बीएच सीरिज के वाहनों में देखने में आ रहा है कि वे दो साल बाद वाहन का टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे वाहनों के कारण शासन का बकाया टैक्स बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए योजना बनाई गई है कि ऐसे वाहनों की लिस्ट तैयार कर उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे और टैक्स जमा न होने पर जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
    – प्रदीप शर्मा, आरटीओ, इंदौर

    Share:

    2 साल में बजट भाषण में किए 40 वादे अब भी अधूरे

    Thu Apr 3 , 2025
    केवल वादों के लिए बनता है बजट… हकीकत शून्य इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव आज अपने कार्यकाल में तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं। उनके द्वारा वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जा रहा है। इस मौके पर अग्निबाण ने भार्गव के द्वारा इसके पूर्व पेश किए गए दोनों बजट का जायजा लिया। उक्त बजट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved