• img-fluid

    खराब घी के मामले में निर्माता कंपनी को नोटिस

  • September 24, 2021

    • इंदौर में सभी सप्लाय की रिपोर्ट मांगी

    इन्दौर। जिला प्रशासन ( District Administration) के नेतृत्व में पुलिस (Police)  और खाद्य औषधि विभाग ( Food Drugs Department) द्वारा पिछले तीन दिनों में दो स्थानों पर मारे गए छापे ( Raid) में करीब 4600 किलो से ज्यादा खराब घी (Ghee) पकड़ा गया है। इस मामले में खाद्य औषधि विभाग ने घी बनाने वाले अमर टी प्रा.लि. कंपनी ( Amar Tea Pvt. Company) को नोटिस जारी करते हुए इंदौर (Indore)में सप्लाय की पूरी जानकारी मांगी है, वहीं एक-दो दिन में पुलिस (police)  की टीम भी कंपनी (Company)के मुंबई स्थित ऑफिस जाकर जांच करेगी।
    टीम ने मंगलवार को पालदा क्षेत्र की श्रीराम मिल्क फूड डेयरी इंडस्ट्री ( Shriram Milk Food Dairy Industry) पर छापा मारते हुए यहां से चार हजार किलो खराब घी पकड़ा था। यहां से जानकारी मिली थी कि यह घी देवासनाका स्थित पांचाल कंपाउंड की ट्रेजडो फर्म से आया था। इस पर टीम ने बुधवार रात यहां पर भी छापा (raid) मारा। यहां से टीम को सोसायटी ब्रांड के कार्टून में बिना लेबल लगे घी के डिब्बे मिले। कुछ पर जून-जुलाई 2020 की पैकिंग डेट लिखी थी और एक्सपायरी डेट मिटा दी गई थी। अधिकारियों को सबूत मिले की यहां से एक्सपायरी के घी को लेबल बदलकर फिर से बाजार में बेचा जाता था। इस पर गोदाम संचालक और मैनेजर के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया था। इस मामले में खाद्य औषधि विभाग ने घी बनाने वाली अमर टी प्रा.लि. कंपनी को नोटिस जारी किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष खेड़ेकर ने बताया कि कंपनी का देवासनाका पर ही एक गोदाम है, यहां की जांच में कुछ नहीं मिला था, वहीं कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। गड़बड़ी सामने आने के बाद गोदाम और मुख्यालय दोनों को नोटिस जारी करते हुए घी की सप्लाई की जानकारी मांगी गई है। कंपनी से बिल बुक की कॉपी मंगवाई गई है।


    एफआईआर कराएंगे
    लसुडिय़ा टीआई इंद्रमणी पटेल ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक्सपायरी का घी कंपनी ने ही भेजा था। इस आधार पर टीम कंपनी के मुंबई ऑफिस जाएगी। वहां से दस्तावेजों की जांच कर गलती पाई जाने पर कंपनी के संचालकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

    ग्रामीण में खपाते थे घी
    अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी बड़ी चालाकी से घी को रीपैक कर बेच देते थे। ये ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदारों को ज्यादा मार्जिन के आधार पर माल उपलब्ध करवाते थे। पूछताछ के दौरान गोदाम मैनेजर ने गुमराह करने के लिए ये भी कहा कि एक्सपायरी की घी अंतिम संस्कार के लिए दिया जाता था। इस पर अधिकारियों ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए कौनसी दुकान पर घी देते थे, जहां से लोग यह कहकर खराब घी ले जाते थे तो मैनेजर कोई जवाब नहीं दे पाया।

    Share:

    BCCI को सता रहा T20 WC का डर, IPL टीमों को चिठ्ठी लिख की बड़ी गुजारिश

    Fri Sep 24 , 2021
    नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का सेकेंड हाफ (IPL 2021 2nd Phase) यूएई में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. इसके 2 दिन बाद से टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और इस टीम में चुने गए ज्यादातर खिलाड़ी अभी आईपीएल खेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved