• img-fluid

    इंदौर, भोपाल सहित देश के 11 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली कंपनी को नोटिस

  • April 13, 2023

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल सहित देश के 11 एयरपोर्ट पर विमानों के लिए ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली कंपनी को एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने टेंडर शर्तों का उल्लंघन किया है। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इंदौर एयरपोर्ट को भी कंपनी को नोटिस जारी करने के लिए आदेश दिए गए हैं, जिस पर आज एयरपोर्ट प्रबंधन कंपनी को नोटिस जारी करेगा।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा देश के 11 प्रमुख एयरपोर्ट पर बड़ी और छोटी एयरलाइंस के विमानों को ग्राउंड हैंडलिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए पिछले साल टेंडर जारी किए गए थे। इसमें आंध्रप्रदेश की कंपनी सूर्या चेतन एयरकैब को यह काम सौंपा गया था। टेंडर के आधार पर अक्टूबर से कंपनी इंदौर में काम भी शुरू कर चुकी है। कंपनी को लेकर हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी को शिकायत मिली है कि उसके द्वारा टेंडर शर्तों का उल्लंघन किया गया है और टेंडर लेते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी को गलत जानकारी दी गई है। इस आधार पर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कंपनी को जिन एयरपोर्ट पर काम दिया गया है, उन सभी एयरपोर्ट पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।


    एक से अधिक कंपनी में लाभ के पद पर होने का आरोप
    टेंडर में शर्त थी कि काम लेने वाली कंपनी या उसके पदाधिकारी एक ही समय में एयरपोर्ट अथॉरिटी में एक से अधिक लाभ के पदों पर नहीं हो सकते। कंपनी द्वारा यह जानकारी दी गई कि उसके पदाधिकारी इस शर्त का पालन करते हैं, लेकिन शिकायत में कहा गया है कि कंपनी के डायरेक्टर एक से अधिक कंपनियों में लाभ के पद पर हैं या दूसरी कंपनियों में उनके शेयर हैं। इस आधार पर नोटिस जारी किया गया।

    कंपनी अभी सिर्फ छोटे एयरक्राफ्ट को दे रही सर्विस
    सूर्या चेतन एयरकैब कंपनी ने इस टेंडर के तहत इंदौर एयरपोर्ट पर अक्टूबर 2022 से ही काम शुरू किया है। इंदौर सहित कंपनी को भोपाल, वडोदरा, श्रीनगर, विशाखापट्टनम सहित देश के 11 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम मिला है। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा अपना पक्ष रखे जाने के बाद जांच के दौरान अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी उसका ठेका निरस्त कर सकती है।

    Share:

    जामन्या कुंड में डूबने से इंदौर के छात्र की मौत

    Thu Apr 13 , 2023
    कुंड में डूबे मृत युवक को बाहर निकालने के बाद उसी के फिंंगर से मोबाइल का लॉक खुलाया, तब परिजन तक पहुंची पुलिस इंदौर। जामन्या कुंड में दोस्तों के साथ छात्र नहाने गया। उस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा। उसके साथियों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved