img-fluid

कर्नाटक-महाराष्ट्र में मंदिरों-मस्जिदों को नोटिस, तय सीमा से अधिक आवाज पर होगी कार्रवाई

April 08, 2022

बेंगलुरु/मुंबई। धार्मिक स्थलों (religious places) पर लगे लाउडस्पीकरों (Loudspeakers installed) की आवाज को लेकर कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार (Government of Karnataka and Maharashtra) ने सख्त रुख अपनाया है। दोनों ही राज्यों में लाउडस्पीकरों की आवाज तय सीमा में रखने को लेकर नोटिस जारी कर कहा गया कि उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बृहस्पतिवार को बताया कि 125 मस्जिदों, 83 मंदिरों, 22 चर्च, 59 पब, बार और रेस्टोरेंट और 12 उद्योगों को नोटिस जारी किए गए। कहा गया कि लाउडस्पीकर की आवाज स्वीकृत डेसिबल स्तर तक बनाई रखी जाए।


प्रदेश सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि लाउडस्पीकरों के जरिये मुस्लिमों के अजान और हिंदुओं के हनुमान चालीसा की कोई प्रतियोगिता या स्पर्धा नहीं है। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इसे लेकर गृहमंत्रालय के पास पहले से ही एक गाइडलाइन है। प्रदेश के गृहमंत्री ने लाउडस्पीकरों पर नोटिस भी जारी किए हैं।

आवाज कम रखने के लिए उपकरण लगा रहे : मौलाना
बेंगलुरु। जामिया मस्जिद सिटी मार्केट के इमाम मौलाना मकसूद इमरान ने कहा, कई मस्जिदों को नोटिस मिले हैं। हमने उपकरण लगाने शुरू कर दिए हैं ताकि स्वीकृत स्तर से अधिक आवाज न जाए और किसी को परेशानी न हो।

आवासीय इलाकों में 55 डेसिबल की सीमा
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, औद्योगिक इलाकों में दिन में 75, रात में 70 डेसिबल, व्यावसायिक इलाकों में दिन में 65 और रात में 55 डेसिबल की अनुमति है। आवासीय इलाकों में दिन में 55 डेसिबल और रात में 45 डेसिबल स्तर की ही अनुमति है।

Share:

Rajasthan: करौली में हिंसा के बाद 10 अप्रैल तक कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद

Fri Apr 8 , 2022
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के करौली जिले (Karauli district) में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। 10 अप्रैल तक कर्फ्यू (curfew till 10 april) और इंटरनेट बंद (internet off) रहेगा। प्रशासन ने आज गुरुवार को कर्फ्यू में 2 घंटे तक की छूट दी। बाजार खुले और लोगों ने आवश्यक चीजें खरीदी। करौली जिला कलेक्टर ने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved