इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर मच्छी बाजार के रहवासियों को नोटिस, 7 दिन बाद शुरू होगी शिफ्टिंंग

अतिक्रमण हटाने कलेक्टर ने दिए निर्देश, जुलाई के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाएंगे

इन्दौर। कबूतरखाना (kabootarakhaana) क्षेत्र के रहवासियों (residents) को नोटिस (Notice) थमाने के बाद कान्ह और सरस्वती नदी (Kanh and Saraswati River) के किनारे निवासरत मच्छी बाजार (Machhi Bazar) रहवासियों को नोटिस दिए हैं। जल्द से जल्द नदी के मुहाने को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्रवाई किए जाना है, जिसके लिए जुलाई के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट में रहवासियों को शिफ्ट किया जाएगा।


शहर के बीचोबीच बह रही कान्ह और सरस्वती नदी एक बार फिर जीवित हो सके, उसके लिए एनजीटी के निर्देश के अनुसार न केवल अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, बल्कि नदी के 30 किलोमीटर के दायरे में ऐसे औद्योगिक संस्थानों को भी हटाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने हाल ही में कबूतरखाना क्षेत्र के रहवासियों को नोटिस थमाए हैं। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मच्छी बाजार क्षेत्र के रहवासियों को अल्टीमेटम दिया है कि वे जल्द से जल्द क्षेत्र को खाली कर दें। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार इन सभी रहवासियों को बेघर नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट में विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के अनुसार सात दिन के अंदर अंदर फ्लैट रेडी पोजिशन की स्थिति में आ जाएंगे, जिसके बाद यहां क्षेत्र के रहवासियों को अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जुलाई के पहले हफ्ते में होगी कार्रवाई
कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जुलाई के पहले हफ्ते के बाद से कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए नगर निगम के बल के साथ साथ पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी भी तय की गई है। ज्ञात हो कि लंबे समय से कान्ह और सरस्वती नदी अतिक्रमण के चलते प्रदूषित हो गई है, वहीं निचले क्षेत्र में बारिश के दौरान बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के कारण जानमाल की हानि की संभावना बनी रहती है, जिसे देखते हुए विस्थापन के निर्णय लिए गए है।

Share:

Next Post

दो तस्करों को इंदौर से महेश्वर जेल भेजा

Sun Jun 30 , 2024
बठिंडा जेल में बंद ड्राइवर के खिलाफ फिर होगा वारंट जारी इंदौर। मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में एक माहा पूर्व गिरफ्तार हुए दो तस्करों को महेश्वर जेल भेज दिया गया है। जबकि बठिंडा पंजाब जेल में बंद जम्मू कश्मीर का ट्रक ड्राइवर मोहम्मद मिर्जा के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बावजूद […]