हिमांशु ने बताया लैंक्सेस कंपनी के डायरेक्टर बलराम पुत्र गोविंद खोट को नोटिस जारी कर दिया गया है। जब उनसे पूछा गया कि लापरवाही प्रबंधक के खिलाफ कब तक अपराधिकक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उनका कहना थाकि अपराध की दो धाराओं में शोकॉज नोटिस दिया गया है। सात दिनों में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद ही उचित कार्यवाही संभव है।
विदित हो कि गत अगस्त माह में इसी उद्योग में सुरक्षा साधनों में लापरवाही करने की बात सामने आई थी। एक ठेका मजदूर युसूफ पुत्र जमीर खां उम्र 40 वर्ष एक शेड का कार्य करते समय लगभग 4 मीटर उंचाई से गिरकर गंभीर घायल हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved