नई दिल्ली (New Delhi)। नथिंग फोन 2 (nothing phone 2) की ग्लोबल लॉन्च तारीख सामने आ गई है। इस फोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। नथिंग के को-फाउंडर और सीईओ कार्ल पेई (Co-founder and CEO Carl Pei) ने इसकी घोषणा की है। नथिंग फोन 1 में 4,500mAh बैटरी दी गई थी, लेकिन नए फोन को बड़ी बैटरी से लैस किया जाएगा। कार्ल पेई ने पहले खुलासा किया था कि नथिंग फोन 2 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन
नथिंग के को-फाउंडर और सीईओ कार्ल पेई ने कहा कि फोन को 4,700mAh बैटरी से लैस किया जाएगा। यानी कंपनी पहले वाले फोन से 200mAh बैटरी को बढ़ाने वाली है। दूसरी जनरेशन के नथिंग फोन को ग्लोबल रिलीज के साथ अमेरिका में भी पेश किया जाएगा। बता दें कि नथिंग फोन वन को अमेरिका में लॉन्च नहीं किया गया था।
इससे पहले, पेई ने पुष्टि की थी कि नथिंग फोन 2 को एक फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी तुलना में नथिंग फोन 1 एक मिड-रेंज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर पर चलता है। यानी इस मामले में कंपनी बड़ा अपग्रेड करने वाली है।
नथिंग फोन 2 के यूजर्स को नथिंग फोन 1 से बेहतर एक्सपीरियंस देने का दावा किया जा रहा है। नथिंग फोन 1 को भारत में अगस्त 2022 में पेश किया गया था और इस फोन के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई थी। हालांकि, कंपनी ने बाद में फोन की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी थी।
Nothing Phone 1
नथिंग फोन 1 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। फोन 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ आता है। फोन में 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W क्यूई वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है। फोन के साथ ग्लिफ इंटरफेस मिलता है। नए फोन के साथ कंपनी कई बड़े अपग्रेड कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved