img-fluid

हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा, जनता से माफी मांगों कांग्रेसियों : CM शिवराज

January 15, 2023

बड़वानी (Barwani)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि नगर सरकार के चुनाव हैं। कांग्रेस (Congress ) हाथ जोड़ो अभियान (join hands campaign) चला रही है। अरे कांग्रेसियों हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा, तुम तो माफी मांगों। कांग्रेस ने सड़क नहीं बनाई, पूरा बड़वानी खुदा पड़ा है। हमने सीवेज के लिए पैसे भेजे लेकिन यहाँ तो काम ही नहीं हुआ, पूरा शहर खोद दिया। कांग्रेसियों, बड़वानी की जनता से माफी मांगो!

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को बड़वानी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में जनहित की, गरीब कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दीं। कमलनाथ, उन बेटियों से माफी मांगों, जिनसे तुमने शादी में 51,000 रुपये देने की बात कही थी और कुछ नहीं दिया। उन गरीबों से माफी मांगों, जिनकी सम्बल योजना बन्द कर दी। उन किसानों से माफी मांगों, जिन्हें तुमने कर्जमाफी के नाम पर डिफॉल्टर बना दिया। उन नौजवानों से माफी मांगों, जिनको तुमने 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। उन विद्यार्थियों से माफी मांगों, जिन्हें लैपटॉप देना तुमने बन्द कर दिया। उन गरीबों से माफी मांगों, जिनकी दीनदयाल रसोई योजना बन्द कर दी। उन बूढ़े लोगों से माफी मांगो जिनकी तीर्थदर्शन योजना तुमने बन्द कर दी।


भाजपा करती है हर वर्ग की चिंता
उन्होंने कहा कि अभी पूरी दुनिया इंदौर आई थी। मध्यप्रदेश में 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का वचन उद्योगपतियों ने दिया है जिससे 29 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। हमने उन सारी योजनाओं को दोबारा शुरू कर दिया है, जिन्हें कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। जिन लोगों के नाम छूट गए थे, अभी हमने 7,000 नाम सीएम जनसेवा अभियान शिविर में जनहित की विभिन्न योजनाओं में जोड़े हैं। अगर किसी के नाम छूटे होंगे, तो उनके नाम भी जोड़ दिए जाएंगे। अगर किसी के पास रहने की जमीन नहीं है, तो उनको मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत जमीन का मालिक बनाएंगे। केवल शहर में नहीं गाँव में भी जमीन का मालिक बनाएंगे। अंगड़िया फलिया में कई लोग रहते थे टूटी-फूटी झोपड़ी में, उनके मकान हम बना रहे हैं।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस तो न जमीन देगी और न मकान देगी। ये सब भाजपा सरकार देगी। बीमारों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना बनी है। इस योजना में भी जो नाम रह गए हों, तो उन्हें भी जोड़ेंगे। मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस हमारी सरकार भरवायेगी। गरीबों के बच्चे भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई आसानी से कर सकें, इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि इसकी पढ़ाई हिंदी माध्यम में भी होगी।

कमल का बटन दबाइये, विकास की चिंता हम पर छोड़िये
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने पिछले चुनाव में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया, लेकिन कांग्रेस ने क्या किया? कांग्रेस का अध्यक्ष तो कभी मुझसे मिलने नहीं आया कि बड़वानी में कुछ काम करा दो। कांग्रेस ने बड़वानी में कोई सड़क बनवाई क्या? पूरा बड़वानी खुदा पड़ा है। सड़कों में गड्ढा है या गड्ढों में सड़क पता ही नहीं चलता। आज मैं आपसे कुछ निवेदन करने आया हूँ। आप नगर पालिका में भाजपा की सरकार बनाइये, मैं आपको सारी सड़कें बनाकर दूंगा। अमृत योजना में खुदी सड़कें भी हम बनवाएंगे। हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों का विकास किया जाएगा, सभी को शुद्ध पेयजल दिया जाएगा। हम अपने बड़वानी शहर को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करेंगे। लेकिन ये काम हम तभी कर पाएंगे, जब नगर पालिका में हमारा अध्यक्ष हो। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि इस बार पहले जैसी गलती मत करना, कमल के फूल की बटन दबाना, 24 के 24 पार्षद भाजपा के जिताइये और विकास की चिंता हम पर छोड़िये।

विकास के लिए सिर्फ भाजपा पर विश्वास करती है जनताः शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकाय और ग्रामीण निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है। पंच, सरपंच से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक नगरपालिका, नगर निगम के जितने चुनाव मध्यप्रदेश में हुए, भाजपा को 85 प्रतिशत सीटें मिली है। गुजरात चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में 156 सीटों पर भाजपा का जीतना इतिहास बन गया है। कांग्रेस का सूपडा साफ हो गया है। इसकी वजह यह है कि भाजपा और विकास एक दूसरे के पर्याय बन गए है। भाजपा की सरकारें गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो रहा है, उसी प्रकार शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश देश के विकसित राज्यों में शीर्ष पर है।

कांग्रेस को नहीं वोट मांगने का हक
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में छल-कपट से बनी 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने गरीबों के हक और अधिकारों को छीना। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केन्द्र से भेजा गया पैसा वापस कर दिया। कांग्रेस सरकार के पास फिल्म फेस्टिवल के लिए पैसा था, लेकिन गरीबों के विकास के लिए पैसे नहीं थे। ऐसी कांग्रेस को वोट मांगने का कोई हक नहीं है।

भाजपा की ट्रिपल इंजन वाली सरकार खोलेगी विकास के रास्ते
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। मध्यप्रदेश अब सामान्य प्रदेश नहीं रहा, बल्कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से वैश्विक पटल पर उसकी पहचान बनी है। भाजपा हर वर्ग के लिए विकास की पर्याय बन गई है। अपने क्षेत्र और वार्ड का विकास करना है तो भाजपा की ट्रिपल इंजन वाली सरकार बनाइये, विकास के रास्ते खुल जायेंगे।

Share:

मध्यप्रदेश के लिए प्रतिष्ठापूर्ण है जी-20 बैठक, इसे सफल बनाएं : शिवराज

Sun Jan 15 , 2023
– जी-20 बैठक में आ रहे अतिथि जानेंगे मध्यप्रदेश की खूबियां भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि भारत (India) को जी-20 की अध्यक्षता (Chairmanship of G-20) का सुअवसर मिला है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी बैठकें हो रही हैं। इस क्रम में भोपाल में 16 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved