img-fluid

भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता…रामनिवास रावत ने सिंधिया को लेकर कही बड़ी बात

November 27, 2024

विजयपुर। विजयपुर उपचुनाव (Vijaypur by-election) में हार के बाद रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया था कि कुछ नेताओं ने चुनाव प्रचार में मदद नहीं की। इसके बाद रावत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को इस्तीफा भी भेजा था। इस बीच, बुधवार को भोपाल में भाजपा संगठन और वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद उनके सुर बदल गए। मीडिया से बातचीत करते हुए रावत ने कहा कि समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, चुनाव में सबने मेरी मदद की।

रावत ने यह भी कहा कि हार का विश्लेषण पार्टी का काम है और संगठन को इस बारे में समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने यह स्वीकार किया कि समय और भाग्य का बड़ा प्रभाव होता है, “जब समय साथ देता है, तो सभी साथ देते हैं, लेकिन जब समय साथ नहीं देता, तो परछाई भी साथ छोड़ देती है। मंत्री पद पर इस्तीफा देने के सवाल पर रावत ने कहा कि इस्तीफा भेज दिया है, लेकिन यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह इसे स्वीकार करें। उन्होंने इस दौरान अपनी अगली भूमिका के बारे में कहा कि अगर पार्टी कोई दायित्व देती है, तो वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।


वहीं, उपचुनाव में उनके समर्थन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार नहीं करने के सवाल पर रावत ने कहा कि यह तो उनसे और संगठन से पूछना चाहिए। इसमें मैं क्या बता सकता हूं। बता दें, अभी रावत का इस्तीफा होल्ड पर है, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदेश दौरे पर हैं, उनके लौटने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Share:

‘शिवराज की योजना’ से हुई महायुति की जीत, शिंदे ने मोदी-शाह पर छोड़ा CM पद का फैसला

Wed Nov 27 , 2024
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections 2024) में महायुति को बंपर जीत मिली। बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार गुट) के गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने की प्रमुख वजह लाडकी बहिन योजना है, जिसे एकनाथ शिंदे ने शिवराज सिंह की लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) के तर्ज पर शुरू किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved