img-fluid

गुजरात में आप दफ्तर पर छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला – केजरीवाल

September 12, 2022


अहमदाबाद । ‘आप’ (AAP) के सुप्रीमो (Supremo) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि गुजरात में (In Gujarat) आप दफ्तर पर (On AAP Office) छापेमारी में (In Raids) पुलिस (Police) को कुछ भी नहीं मिला (Nothing Found), क्योंकि आप के नेता और कार्यकर्ता (AAP Leaders and Workers) “कट्टर ईमानदार” हैं (Are “Hardcore Honest”) । आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के नेताओं ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने के तुरंत बाद छापेमारी की गई।’


आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “आप को गुजरात के लोगों से जो अपार समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा बौखला गई है। गुजरात में आप के पक्ष में तूफान चल रहा है।” उन्होंने कहा, “दिल्ली के बाद गुजरात में भी छापेमारी शुरू हो गई है। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला। हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।” इसके बाद गुजरात पुलिस ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर कोई भी छापेमारी नहीं की गई है और न ही किसी से पूछताछ की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि आप के खिलाफ कोई जांच भी नहीं की गई है।

गुजरात की भाजपा सरकार और गुजरात पुलिस को चुनौती देते हुए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वटीट किया,’अगर हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देने के लिए तैयार हैं तो अगर हम रेड के सुबूत रखेंगे, वो फ़िर भाग तो नहीं जाएंगें। सौरभ भारद्वाज ने आगे लिखा, ‘हमारे लोग उन पुलिसवालों को जानते हैं जो कल रेड मारने आए थे। उनकी लोकेशन हमारे ऑफिस की ही निकलेगी।’

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा जब उनकी पार्टी की गुजरात इकाई के नेता इसुदान गढ़वी ने ट्विटर पर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने के तुरंत बाद पुलिस ने पार्टी कार्यालय पर छापा मारा और दो घंटे तक तलाशी ली। इसुदान गढ़वी ने ट्विटर पर लिखा, “केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर छापा मारा। दो घंटे तक तलाशी ली और निकल गए। कुछ नहीं मिला। कहा कि वे फिर आएंगे।”

Share:

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील का बड़ा बयान, कहा- सब बिक गए

Mon Sep 12 , 2022
वाराणसी: ज्ञानवापी (Gyanvapi) मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर में पूजा-अर्चना की अनुमति देने से जुड़े केस की सुनवाई को लेकर जिला कोर्ट (district court) ने सोमवार को अहम निर्णय लिया है. कोर्ट ने श्रृंगार गौरी (Shringar Gauri) में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है. इस निर्णय को हिंदू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved