img-fluid

Note case: सीजेआई के निर्देश के बावजूद दिल्ली हाईकोर्ट की सुनवाई लिस्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा का नाम

  • March 24, 2025

    नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के जज (Judge) यशवंत वर्मा (Yashwant Verma) के घर कथित कैश कांड (Note case) मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सोमवार के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की कॉजलिस्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा को कोर्ट में मामलों की सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच नंबर-3 के प्रमुख के रूप में दिखाया गया है.


    ये इसलिए अहम है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने हाईकोर्ट को निर्देश दिया था कि वे जस्टिस यशवंत वर्मा को कोई भी न्यायिक कार्य न सौंपे. जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता है तब तक उन्हें सुनवाई से दूर रखा जाए. हालांकि, सोमवार को पोस्ट किए गए मामलों की सूची की कॉजलिस्ट में उनका नाम अब भी शामिल है.

    हालांकि, सूत्रों से पता चलता है कि सोमवार (24 मार्च) की कॉजलिस्ट 17 मार्च के रोस्टर के आधार पर तैयार की गई है, इसलिए जस्टिस वर्मा का नाम सूची में शामिल है.

    बता दें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने ‘कैश एट होम’ केस में दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. इस जांच कमेटी की अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्सिट शील नागू करेंगे. समिति में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्सिट जी.एस. संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की जज जस्टिस अनु शिवरामन भी शामिल हैं.

    जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर एक फायरफाइटिंग ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में कैश मिलने का दावा किया गया था. हालांकि सूत्रों के अनुसार, इस दौरान जस्टिस वर्मा शहर से बाहर थे. इस बीच, उनके घर के बाहर से जले नोटों के बंडल की तस्वीरें सामने आई थीं. मलबा भी जला पड़ा मिला है. इसमें जले नोट भी देखने को मिले हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कैश कांड में अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक की थी.

    Share:

    मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच हारने का सिलसिला बरकरार, चेन्नई ने जीत के साथ की शानदार शुरुआत

    Mon Mar 24 , 2025
    नई दिल्ली । चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2025 (ipl 2025)के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस(mumbai indians) को 4 विकेट से हराया। मुंबई की ओपनिंग मैच में आईपीएल 2012 के बाद से ये लगातार 13वीं हार है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved