उज्जैन। कांग्रेस महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार ने सोमवार को सुबह वार्ड 4 से लेकर 6 तक प्रचार प्रसार किया, वहीं शाम को महानंदा नगर पहुँचे और जनता का आशीर्वाद लिया। परमार ने कहा कि नोट बंदी से युवा बेरोजगार हो गए हैं। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने जनसंपर्क की शुरुआत वार्ड क्रमांक 6 में अंबे माता मंदिर, मोहन नगर चौराहा से माता का आशीर्वाद लेकर शुरुआत की, जिसमें गांधी नगर, मोहन नगर, बजरंग नगर, शिव शक्ति नगर, जनता नगर की गलियों में घूम कर कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों और आगामी योजनाओं से आम जनता को रूबरू कराया, वहीं भाजपा के सत्ता में आते ही बेतहाशा महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढऩे की बात भी रहवासियों से साझा की।
जिसमें क्षेत्र के नागरिकों ने भी कांग्रेस महापौर प्रत्याशी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना काल से लेकर नोटबंदी तक आम आदमी की कमर टूट चुकी है, इसके बावजूद देश में ना तो महंगाई कम होने का नाम ले रही है ना बेरोजगारों को नौकरी मिल रही है। इसी तरह वार्ड 4 में राजीव नगर चौराहे से शुरुआत की और शहीद नगर, चिंतामन नगर ,शिव मंदिर, चिमनगंज मंडी, विश्व बैंक कॉलोनी, पुष्पांजलि नगर, राजीव नगर, अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी, गायत्री नगर, नागेश्वर धाम, तिरुपति कॉलोनी, बाफना पार्क, कस्तूरी बाग, खंडेलवाल नगर, संजय नगर, प्रेम नगर में सघन जनसंपर्क कर आम जनता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी परमार शाम को महानंदा नगर क्षेत्र में पहुंचे और अन्नपूर्णा नगर, प्रगति नगर ,भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र, रविदास नगर, महाकाल वाणिज्य केंद्र, महानंदा नगर, गुलमोहर कॉलोनी और संत कबीर नगर तक पहुंचे और लोगों से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।