• img-fluid

    ‘Nota’ कराएगा डबल मेहनत

  • October 15, 2021

    • खंडवा उपचुनाव में नोटा के लिए हर बूथ पर अलग से सजेगी ईवीएम

    भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) में निमाड़ के अफसरों को नोटा डबल मेहनत कराएगा। ऐसा पहली बार होगा, जब हर बूथ पर नोटा (Nota) के लिए अलग से ईवीएम रखना पड़ेगी। इसकी वजह, एक EVM में अधिकतम 16 प्रत्याशी आ सकते है। उपचुनाव में 16 प्रत्याशी तो है लेकिन 17वें नंबर पर Nota की वजह से अलग से ईवीएम मशीन (EVM machine) लगेगी। हालांकि, कंट्रोल व वीवीपीएटी यूनिट मतदान केंद्रों (Control and VVPAT Unit Polling Stations) पर एक ही रहेगी। गौरतलब है, लोकसभा चुनाव 2019 में खंडवा सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं 2009 में 13, 2014 में नोटा (Nota) सहित 15 और 2019 में नोटा सहित कुल 12 प्रत्याशी खंडवा लोस क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे। इधर, देर रात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए गए। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद कुमार पांडेय (Assistant Returning Officer Pramod Kumar Pandey) ने बताया निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया के तहत चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।


    8 विधानसभा में 2911 मतदान केंद्र होंगे
    लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा (बुरहानपुर, नेपानगर, पंधाना, खंडवा, मांधाता, भीकनगांव, बड़वाह व बागली ) क्षेत्र है। इन 8 विस क्षेत्रों में 19 लाख 59 हजार 436 मतदाता हैं। इसमें 1004509 पुरुष, 954854 महिलाएं एवं 73 किन्नर मतदाता हैं। वहीं मतदान केंद्रों की संख्या 2367 हैं। आयोग के आदेश पर 1 हजार से अधिक मतदाताओं वाले केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना के 544 सहायक मतदान केंद्र बढ़े हैं। इस तरह कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2911 है।

    चुनाव चिन्ह आंवटित हुए
    कांग्रेस के राजनारायणसिंह को हाथ का पंजा, भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल को कमल का फूल, भारतीय ट्रायवल पार्टी के दारासिंह पटेल को ऑटो रिक्शा, पीपुल्स पार्टी को स्कूल बैग, वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के सैय्यद रफीक को गैस सिलेंडर, निर्दलीय गोपालसिंह को सिरिंज, चेतन राठौर को हरी मिर्च, जहीर उद्दीन को पेट्रोल पंप, शेख जाकिर को ट्रक, परीक्षितसिंह चौहान को गन्ना किसान, मथुराबाई पटेल को सोफा, रामगोपाल मालवीय को हेलीकॉप्टर, विजय साल्वे को टेबल, विपिन सोनी को हीरा, संगमलाल द्विवेदी को हॉकी व हरेसिंह को अंगूर का चुनाव चिन्ह मिला है।

    Share:

    Kamalnath उपचुनाव वाले क्षेत्रों में 17 से तूफानी दौरे पर

    Fri Oct 15 , 2021
    मंडल से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं को एक्टिव करेंगे भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) तूफानी दौरे की तैयारी कर रहे हैं। कमलनाथ (Kamalnath) 17 अक्टूबर को छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे। उसके बाद निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा (Prithvipur Assembly) के जेरोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved