10 प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, आखिरी समय तक चलता रहा मान-मनौव्वल का दौर
इंदौर। कल नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों (assembly constituencies) में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में 14 से कम प्रत्याशी चुनाव लडऩे के लिए सामने आए हैं, लेकिन एकमात्र विधानसभा पांच में 16 प्रत्याशी होने के कारण दो मशीनों से मतदान कराया जाएगा, जिसके लिए 728 बैलेट यूनिट (बीयू) की तैयारी की जा रही है।
विधानसभा चुनाव (assembly elections) में भाग्य आजमाने के लिए 102 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किए गए थे। कल नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान दस प्रत्याशियों ने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया, जिनमें से अब 92 प्रत्याशी ही आमने-सामने हैं। इनमें से भाजपा व कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी भाग्य आजमाने जा रहे हैं। कल देर शाम तक अधिकारियों के बीच पांच नं. विधानसभा चर्चा का विषय बनी रही, वहीं दोपहर तीन बजे तक कलेक्टर से लेकर अधिकारी तक नाम वापसी को लेकर उत्सुक नजर आ रहे थे। विधानसभावार सभी जगह अधिकतम 14 प्रत्याशी थे, लेकिन एकमात्र पांच नं. विधानसभा में 18 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किए गए थे। अधिकारी दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था को लेकर चाह रहे थे कि एक नाम वापस और हो जाए, ताकि सभी विधानसभाओं में सामान्य रूप से मशीनों की व्यवस्था की जा सके, लेकिन तीन बजे तक भी 16 प्रत्याशी ही रहे। अब 364 मतदान केंद्रों के लिए 728 बैलेट यूनिट के साथ 20 प्रतिशत रिजर्व यूनिट की व्यवस्था भी करना होगी।
नोटा के रहेंगे ठाट
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पांच नं. विधानसभा में दो बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। एक बैलेट यूनिट पर 14 प्रत्याशियों के नाम के साथ एक नोटा का बटन अनिवार्य रहता है। अब 16 प्रत्याशियों के मैदान में होने के कारण नोटा को एक अलग बैलेट यूनिट पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके लिए 364 मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं और कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग देने की तैयारी की जा रही है। एकमात्र नोटा बटन ठाट दिखाता हुआ अलग बैलेट यूनिट पर प्रदर्शित होगा।
यह है विधानसभावार स्थिति
विधानसभा मतदान केंद्र मतदान केंद्र बीयू सीयू वीवीपैट
देपालपुर 277 321 321 349
इंदौर-एक 312 361 361 393
इंदौर-दो 296 343 343 372
इंदौर-तीन 193 223 223 243
इंदौर-चार 211 244 244 265
इंदौर-पांच 341 395 395 429
महू 260 301 301 327
राऊ 91 337 337 366
सांवेर 305 353 353 384
कुल 2486 2878 2878 3128
अब विधानसभा पांच के मतदान केंद्रों पर बैलेट यूनिट की संख्या दोगुनी हो जाएगी, वहीं 71 मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved