इंदौर। कोरोना से राहत नहीं मिली और बर्ड फ्लू का हल्ला मच गया। हालांकि गनीमत है कि इंदौर में पक्षियों में बर्ड फ्लू पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई और चिडिय़ाघर के सभी पक्षी भी स्वस्थ हैं। उनके सैम्पलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव मिली है।
देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू फैला है और प्रदेश के भी इंदौर सहित कई जिलों में हडक़म्प मचा है। डेली कॉलेज में लगातार कौओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों का सर्वे कर रहा है। हालांकि डॉ. अनिल डोंगरे का कहना है कि इस सर्वे में अधिकांश लोग स्वस्थ ही मिले हैं और एवीएन इनफ्लूएंजा पक्षियों में पाया गया है। अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई। वहीं चिडिय़ाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि सभी 15 नमूने नेगेटिव मिले और चिडिय़ाघर के सभी पक्षी फिलहाल स्वस्थ हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved