देनपसार। बाली में मास्क न पहनने पर एक असामान्य दंड दिया जा रहा है। उन्हें उठक-बैठक (पुश अप्स) करने की सजा दी जी रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल को रही पोस्ट में दिखाया गया है कि टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए पर्यटक तपती गर्मी में उठक बैठक कर रहे हैं और सुरक्षा अधिकारी उनकों घेरकर खड़े हुए हैं। पिछले साल बाली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था जब इंडोनेशिया कोरोना के प्रकोप का सामना कर रहा था।
सुरक्षा अधिकारी गस्ता अगंग केतुत सूर्यानेगारा ने बताया कि कई विदेशी पर्यटकों को बिना मास्क लगाए पकड़ा गया है। 70 से अधिक लोगों को 100,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है जबकि 100 लोगों ने कहा कि उनके पास रुपये नहीं हैं, इसलिए इसके बदले में उन्हें उठक बैठक की सजा दी गई है। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना है उन्हें 50 जबकि सही तरीके से मास्क नहीं पहनने वालों को 15 उठक-बैठक लगाने की सजा दी गई है। 15 उठक-बैठक लगाने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें इस सजा के प्रावधान के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है।बाली प्रशासन ने यह चेतावनी दी है कि मास्क पहनने के नियमों का उल्लंघन करने वाले विदेशी पर्यटकों को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इस नियम के तहत किसी को भी बाहर नहीं निकाला गया है।
उल्लेखनीय है कि बाली में महामारी के कारण विदेशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया था। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।