भोपाल। किसानों (farmers) के साथ धोखाधड़ी (fraud ) किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं (not tolerate) की जाएगी। खरगोन जिले में सुशासन स्थापित (Good governance established in Khargone district) किया जाएगा। बेईमान होंगे दंडित और ईमानदार पुरस्कृत। नर्मदा के आंचल को छलनी करने वाले जेल की हवा खाएंगे। यह बातें शनिवार को प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मर्दलिया में नवीन मिर्ची मंडी के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ रुपये की राशि से मिर्ची मंडी का और अधिक विस्तार किया जाएगा।
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि बेड़िया से मिर्ची मंडी तक जल्दी पहुंचने के लिए नहर की सड़क को विकसित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि मंडी के अंदर ही अपनी उपज का विक्रय करें। यदि मंडी के भीतर किसान अपनी उपज विक्रय करेंगे तो उनके भुगतान की पूरी जिम्मेदारी कृषि उपज मंडी और कृषि विभाग की होगी। किसी भी किसान को ठगी का शिकार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिर्ची मंडी का नाम ठाकुर नंदकुमार सिंह चौहान के नाम पर रखे जाने संबंधी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
मंत्री पटेल ने कहा कि खरगोन जिले में सुशासन को स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं होगी। गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा में प्रोकलेन मशीनों से रेत का उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी ग्राम में अवैध शराब, सट्टा, जुआं नहीं चलने देंगे। बेईमान और निकम्मे अधिकारियों, कर्मचारियों को दंडित करेंगे और ईमानदार लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।
लोकार्पण समारोह में बड़वाह विधायक सचिन बिरला ले कृषि मंत्री के द्वारा किसानों के हित में लिए जा रहे निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि सनावद मंडी में व्यापारी द्वारा ठगी के शिकार किसानों को कृषि मंत्री पटेल के प्रयासों से ही चार करोड़ 82 लाख रुपया वापस मिला।
समारोह को क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राज्यसभा सदस्य सुमेरसिंह सोलंकी, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया। समारोह में बड़ी संख्या में किसान एवं जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved