नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उस खिलाड़ी (player) का नाम बताया है जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में एक ओवर में लगातार 6 छक्के (6 consecutive sixes) जड़कर उनके वर्षों पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2 से 29 जून तक विंडीज और अमेरिका (West Indies and America) में होगा. युवराज सिंह ने 2007 में टी20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था. युवी ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि इस बैटर का नाम लिया है जो उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने का माद्दा रखता है.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का ब्रैंड एंबेस्डर बनाया गया है. वह उसैन बोल्ट और क्रिस गेल की तरह इस मेगा इवेंट के प्रचार प्रसार में हिस्सा लेंगे. धरती के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट और धाकड़ क्रिकेटर क्रिस गेल को विंडीज की ओर से वर्ल्ड कप के बारे में लोगों को घूम घूमकर बताएंगे. आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज युवराज सिंह का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें युवी से यह पूछा गया कि आगामी टी20 विश्व कप में कौन सा खिलाड़ी एक ओवर में 6 छक्के जड़ सकता है? जवाब में युवराज कहते हैं, ‘ संभवत: हार्दिक पंड्या.’ हालांकि हार्दिक पंड्या की फॉर्म इस समय अच्छी नहीं है. टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. ये गेम उनके खेल को सूट करती है.
सूर्यकुमार टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं
सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं. युवराज सिंह ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकते हैं. युवी के मुताबिक भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें हैं. युवराज ने 2007 में विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. उन्होंने 12 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की जबकि 16 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली.
पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का हुआ बुरा हाल
हार्दिक पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है. आईपीएल के इस सीजन मुंबई को 8 में से 3 मैचों में जीत मिली है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved