मुंबई। तापसी पन्नू के घर पर आयकर का छापा पड़ा है। आयकर विभाग के मुताबिक तापसी पन्नू के घर से पांच करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। अब तापसी ने छापे के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन ट्वीट्स किए हैं। तापसी ने पहले ट्वीट में लिखा- ‘तीन दिन की खोज के बाद तीन बड़ी बातें- पहली जिस कथित बंगले की बात हो रही है, जिसके चाभी मेरे पास है वह पेरिस में हैं, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आ रही है।’
तापसी पन्नू ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, पांच करोड़ की कथित रसीद, जिसे मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है और भविष्य में परेशान करने के लिए क्योंकि, मैंने वह पैसे मना लेने से पहले मना कर दिया था।’
तापसी ने लिखा- ‘इतनी सस्ती नहीं हूं’
तापसी पन्नू आखिर में लिखती हैं, ‘माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक साल 2013 की रेड से जुड़ी मेरी यादें। तापसी ट्वीट के बाद आखिर में लिखा- अब इतनी सस्ती नहीं हूं।’
एक्ट्रेस द्वारा पांच करोड़ रुपए की नकद प्राप्ति के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। तापसी पन्नू के अलावा फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के घर और ऑफिस में 350 करोड़ रुपए की कर चोरी का मामला सामने आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved