नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। वह आए दिन अपने सोशल अकाउंट से अपने पति और बच्चों के संग अपनी खुबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि इस बार इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म मेकर गौरी खान अपने एक इंटरव्यू को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। इस इंटरव्यू के दौरान गौरी ने अपने पति एक्टर शाहरुख खान की जमकर तारीफ की हैं और बताया कि वह अपने किस इंसान के बेहद करीब हैं।
दरअसल, इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म मेकर गौरी खान ने The Peacock फैशन मैगजीन के लिए अपना एक फोटोशूट करवाया है। उन्होंने फोटोशूट के अलावा इस मैगजीन को अपना इंटरव्यू भी दिया है। गौरी ने मैगजीन के साथ बातचीत में अपने लाइफ से जुड़ी कई राज को भी शेयर किया है। गौरी अपने करियर, एजुकेशन , पर्सलन लाइफ और अपने बच्चों की परविश से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया है।
View this post on Instagram
इस बातचीत में गौरी ने ये स्वीकार किया कि वह अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब हैं। इंटीरियर डिजाइनर से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए गौरी ने कहा कि अपने करियर की शुरुआत एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में तब की जब मैंने मुंबई में अपने घर मन्नत को डिजाइन किया। गौरी अपने परिवार को अपना सबसे बड़ा “गुरु” और अपनी प्रेरणा मानती हैं।
View this post on Instagram
गौरी से जब ये सवाल किया गया कि वह फिल्म मेकर, डिजाइनर, वाइफ, और तीन बच्चों की मां होते हुए भी वह अपने काम कैसे इनती एक्सपर्ट हैं? वह इतने सारे रोल एक साथ कैसे निभा लेती हैं? इस पर गौरी खान ने कहती हैं कि मेरे बच्चे आर्यन और सुहाना अपने स्कूल और कॉलेज में काफी अच्छे हैं। मुझे उनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ता है। छोटा बेटा अबराम अभी हमारे साथ है और वह बहुत मासूम है । उसकी देखभाल के लिए हम दोनों (शाहरुख और गौरी) समय निकल लेते हैं।
View this post on Instagram
वह आगे कहती हैं कि हम दोनों के पास समय है। इसलिए हम माता-पिता के रूप में अपने कर्तव्यों को साझा करते हैं, जिससे मुझे काफी समय मिल जाता है। काम करना अलग बात है लेकिन अपने पसंद का काम करने में जो मजा है वह किसी और में नहीं है। मैं इसके लिए शाहरुख खान के प्रति काफी भावुक हूं। क्योंकि अबराम की देखभाल करने में वह मेरी काफी मदद करते हैं जो काफी आसानी से हो रहा है।
View this post on Instagram
गौरी खान को बॉलीवुड पार्टीज के अलावा अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट किया जाता है। वहीं, गौरी खान सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। गौरी अपनी कई स्टाइलिश फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। फैन्स भी उनके लुक्स और उनके इंटीरियर वर्क को बहुत पसंद करते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर गौरी खान की तस्वीरे धड़ल्ले से वायरल होती रहती हैं।
View this post on Instagram
शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माने जाते हैं। शाहरुख खान और गौरी की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। डांस पार्टी के दौरान दोनों की आपस में बातचीत हुई और तब से दोनों में रिश्ता पनपने लगा। पहली ही मुलाकात में शाहरुख, गौरी को अपना दिल दे बैठे थे। शाहरुख खान और गौरी ने 25 अक्टूबर साल 1991 को शादी कर ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved