• img-fluid

    सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं हूं, मेरी बेटी का सुसाइड नहीं, हत्या है

  • June 15, 2023

    मेडिकल छात्रा नम्रता डामोर के पिता के कोर्ट में हुए बयान
    इंदौर। मेडिकल छात्रा नम्रता डामोर की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पिता मेहताब सिंह ने पुन: सीबीआई की जांच पर असंतोष जताया है। कोर्ट के समक्ष दिए बयान में उन्होंने कहा कि वे सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं हैं। मेरी बेटी ने सुसाइड नहीं किया, उसकी हत्या की गई है।


    मामला इस प्रकार है कि जुलाई 2015 में टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने व्यापमं महाघोटाले व इससे जुड़ी संदिग्ध मौतों की जांच सीबीआई को देने के आदेश दिए थे। सीबीआई ने 23 संदिग्ध मौतों पर प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी में मेडिकल छात्रा नम्रता की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया था। 7 जनवरी 2012 को नम्रता का शव उज्जैन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। सीबीआई ने नम्रता की मौत को सुसाइड बताते हुए 30 दिसंबर 2017 को क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी। नम्रता के पिता मेहताब सिंह ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए कोर्ट को बताया था कि उन्हें आशंका है कि बेटी की हत्या के बाद उसकी लाश रेलवे ट्रैक किनारे फेंकी गई थी। रेलवे के गेटमैन ने उन्हें यह बात बताई थी। सीबीआई ने उस गेटमैन से बयान तक नहीं लिए। इस आधार पर कोर्ट ने सीबीआई से इस मामले में दोबारा जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे।


    सीबीआई ने इस मामले में जांच के पश्चात दोबारा खात्मा रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उसका कहना है कि उसे इतनी लंबी जांच के बाद एक भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे इस बात की आशंका पैदा हो कि नम्रता की हत्या हुई थी। सीबीआई की इस खात्मा रिपोर्ट पर मेहताब सिंह के बयान हुए, जिसमें उन्होंने फिर जांच पर असंतोष जताया। सीबीआई की ओर से अधिवक्ता रंजन शर्मा ने कोर्ट को बताया कि प्राप्त तथ्यों के आधार पर केस सुसाइड का ही है। केस में अगली सुनवाई पर आगे की कार्रवाई होगी।

    Share:

    आप का इंदौर में चुनाव प्रचार का फीका आगाज

    Thu Jun 15 , 2023
    चंदननगर में हुई सभा में भीड़ नहीं जुटा पाए, 25 जून को ग्वालियर आने का निमंत्रण दे गए आप नेता इंदौर (Indore)। कल इंदौर से आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार का आगाज किया, लेकिन वह फीका ही रहा। आप नेता अपेक्षा के अनुरूप भीड़ नहीं जुटा सके। हालांकि सभा में पहुंचीं प्रदेश अध्यक्ष और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved