मुंबई। ड्रग्स केस (drugs case) की जांच से मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede, NCB Director of Mumbai Zone) को बाहर कर दिया गया है. उन्होंने इस मामले की जांच शुरू तो काफी तेजी से की थी, आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी भी हो गई थी, लेकिन अब उन्हें केस से अलग कर दिया गया है. उनकी जगह एनसीबी(NCB) के SIT हेड संजय सिंह (SIT Head Sanjay Singh) को बुलाया जा रहा है. वे शनिवार को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होंगे.
संजय सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने अपने करियर में कई अहम पद संभाल रखे हैं. उन्होंने अपना सफर ओडिशा पुलिस में ही बतौर Additional Commissioner शुरू किया था. बाद में वे ओडिशा पुलिस में ही IG की भूमिका में आ गए थे. इसके बाद सीबीआई के लिए संजय सिंह ने काफी काम किया है. वे वहां पर उपमहानिरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अब वर्तमान में संजय सिंह एनसीबी के लिए काम करते हैं. वे उपमहानिदेशक (ऑपरेशन) के पद पर कार्यरत हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved