img-fluid

डेढ़ साल से गुटखा के 10 रुपये नहीं दे रहा, कस्टमर ने नहीं लौटाई उधार की रकम; दुकानदार ने बुला ली पुलिस

December 01, 2024

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीते दिनों डायल-112 पर 250 ग्राम आलू चोरी होने की सूचना दी गई थी. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जिले के सांडी थाना क्षेत्र में दिव्यांग दुकानदार ने डेढ़ साल से उधार के 10 रुपये न मिलने पर डायल-112 घूमा दिया. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दुकानदार को ग्राहक से उधार के 10 रुपये वापस दिलवाए. यह मामला चर्चा में बना हुआ है.

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दिव्यांग दुकानदार पुलिस से ग्राहक की शिकायत करता दिख रहा है. वीडियो में ग्राहक कहता दिख रहा है कि उसने पुलिस के आने से पहले उधारी की रकम चुकता कर दी है. गांव में पुलिस की गाड़ी आने से लोगों की भीड़ लग गई. माजरा जानते ही गांववाले भी हैरत में पड़ गए.


मामला सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का है. यहां दिव्यांग जितेन्द्र गांव में ही परचून की दूकान चलाता है. वह दूकान पर गुटखा और तंबाकू भी बेचता है. उसका आरोप है कि गांव के ही संजय ने डेढ़ साल पहले उससे 10 रुपये की पुड़िया (गुटखा) उधार ली थी. इस बीच जितेन्द्र ने उससे कई बार अपने उधार के 10 रुपये मांगे लेकिन संजय ने उसे पैसे नहीं दिए. इसको लेकर कई बार उनके बीच विवाद भी हुआ. जितेन्द्र का कहना है कि उधार के बाद संजय ने उसकी दुकान से सामान भी लेना बंद कर दिया.

शनिवार को जितेन्द्र ने फिर से अपने उधारी के पैसे मांगे. संजय ने पहले की तरह पैसे देने से इनकार कर कर दिया. थक-हार कर जितेन्द्र ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से शिकायत कर दी. पीड़ित को शिकायत सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के गांव में आते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने शिकायतकर्ता दुकानदार जितेन्द्र और आरोपी संजय को बुलाया. दोनों से मामले की जानकारी ली गई. दुकानदार जितेन्द्र ने बताया कि संजय ने उससे डेढ़ साल पहले 10 रुपये की पुड़िया उधार ली थी. वह उसके रुपये नहीं दे रहा था. पुलिस के आने से पहले संजय ने जितेन्द्र के उधार की रकम वापस कर दी.

Share:

पहचान छिपाने सैफ ने बदला पूरा गेटअप, फिर भी फ्लॉप हुई थी फिल्‍म

Sun Dec 1 , 2024
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की साल 2013 में एक फिल्म आई थी। सैफ इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक थे। उन्होंने इस फिल्म के लिए एक्टर के तौर पर एक भी पैसा नहीं लिया था। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ कुणाल खेमू, आनंद तिवारी (Kunal Khemu, Anand Tiwari) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved