मुम्बई। इस बात में कोई दोराय नहीं कि अंबानी परिवार (Ambani family) के पास आज जो कुछ भी है, वह पूरी तरह उन्होंने अपनी मेहनत से कमाया है। ऐसा नहीं था कि मुकेश अंबानी (mukesh ambani) पैदाइयशी ही अमीर हुए थे। हर आम इंसान की तरह उन्होंने भी अपने बचपन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं। यही एक वजह भी है कि अपनी मेहनत से सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के बाद भी उनमें किसी तरह की बनावट नहीं है। वह न केवल रूपयों की अहमियत बहुत अच्छे से समझते हैं बल्कि यही गुण उन्होंने अपने तीनों बच्चों को भी सिखाएं हैं।
देश का सबसे अमीर परिवार होने के बाद भी अंबानी परिवार अपनी सौम्यता के लिए जाना जाता है। बात चाहे मुकेश अंबानी की हो या उनकी पत्नी नीता अंबानी की, दोनों इस बात को बहुत अच्छे से जानते हैं कि परिवार का एक साथ मिल-जुलकर रहना कितना जरूरी है। यही एक वजह भी है कि जब अपने बेटे आकाश अंबानी की शादी की बात आई, तो उन्होंने एक ऐसी लड़की का चुनाव किया था, जो न केवल उनकी फैमिली वैल्यूज को अच्छे से जानती हो बल्कि परिवार के तौर-तरीकों में भी बढ़िया से फिट हो जाए।
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Ambani family’s elder daughter-in-law Shloka Mehta) डायमंड कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। श्लोका मेहता और आकाश अंबानी स्कूल के दिनों से ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं। लेकिन उनका अपनी ननद ईशा अंबानी से ज्यादा गहरा रिश्ता था। ऐसे में जब आकाश अंबानी की शादी की बात आई, तो श्लोका का नाम सुनते ही पूरे परिवार ने एकदम हामी भर दी। ऐसा इसलिए क्योंकि आकाश अंबानी से सगाई करने से पहले ही श्लोका मेहता अंबानी परिवार के सभी सदस्यों को जानती थी।
सास नीता अंबानी के साथ श्लोका की बॉन्डिंग
श्लोका मेहता का अपनी सास नीता अंबानी से बहुत अच्छा रिश्ता है। एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए नीता अंबानी ने कहा था कि ‘आकाश के लिए श्लोका से अच्छी लड़की कोई नहीं सकती है। मैं श्लोका को तब से जानती हूं, जब वह 4 साल की थी। तब से लेकर आज तक श्लोका में काफी बदलाव हुए हैं।
मगर उनके चहरे की मासूमियत अभी भी वैसी ही है। मैं बहुत खुश हूं कि जिस बच्ची को मैं इतना पसंद करती हूं। वहीं आज मेरे घर की बहू बनने जा रही है। मैं और पूरा अंबानी परिवार श्लोका का स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहा है।’
श्लोका का अपनी ननद से रिश्ता
बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई ईशा अंबानी की शादी से काफी पहले हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी इन दोनों ने शादी ईशा की शादी के बाद की थी। हालांकि, ऐसा करने के पीछे उनका कारण अपनी बहन के लिए बहुत सारा प्यार था, जो आज के समय में बहुत कम ही देखने को मिलता है।
ईशा अंबानी ने दिसंबर साल 2018 में आनंद पीरामल से शादी की थी, जबकि आकाश ने तीन महीने बाद श्लोका के साथ शादी की थी। वोग इंडिया से बात करते हुए ईशा ने बताया था, ‘आकाश और श्लोका ने मेरी शादी के लिए अपनी शादी की तारीख को बदल दिया था, जिस दिन मैंने शादी की असल में उस दिन आकाश और श्लोका शादी करने वाले थे। उन दोनों का मेरे लिए यह समर्पण देख मैं काफी इमोशनल भी हो गई थी।’ नीता अंबानी की रोज आधे घंटे ‘क्लास’ लिया करते थे ससुर धीरूभाई अंबानी, सफल परिवार की कुंजी है यही।
परिवार को बांधकर रखना
नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू इस बात का खुलासा किया था, ‘आकाश और श्लोका यूं तो एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते थे, लेकिन जब दोनों के शादी करने की बात सामने आई, तो हम सभी हैरान रह गए। हालांकि, मैं आकाश और श्लोका के बारे में स्कूल के दिनों से ही जानती थी, लेकिन दोनों का यूं परिवार की रजामंदी से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना मेरे दिल में घर कर गया।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved