img-fluid

अस्पताल की एंबुलेंस में ड्रायवर ही नहीं, प्रशासन निजी वाहनों के भरोसे

September 12, 2022

माकड़ोन। शासकीय अस्पताल में एम्बुलेंस तो खड़ी नजर आ सकती है लेकिन बीते दो वर्षों से इस एम्बुलेंस को चलाने के लिए ड्रायवर ही नहीं हैं। ऐसी स्थिति में किसी गंभीर स्थिति वाले मरीज को यदि इंदौर या उज्जैन रैफर करने की नौबत आती है तो अस्पताल प्रशासन निजी वाहनों के भरोसे रहते हैं। कई बार यह स्थिति भी निर्मित हो जाती है कि समय पर निजी वाहन ही नहीं मिलते हैं और ऐसे में मरीजों के साथ ही उनके परिजनों को परेशान होना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माकडोन में गेल इंडिया लिमिटेड तथा विधायक महेश परमार द्वारा अलग-अलग एंबुलेंस गंभीर मरीजों को अन्यत्र लाने ले जाने के लिए नि:शुल्क भेंट की गई है लेकिन चालक के अभाव में उक्त एंबुलेंस हॉस्पिटल की शोभा बढ़ा रही है।



जहां गेल इंडिया लिमिटेड की एंबुलेंस को चलाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ोन में चालक की व्यवस्था थी लेकिन चालक 2 साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अब ऐसी स्थिति में यह एम्बुलेंस अस्पताल परिसर में पड़ी हुई है। इसी तरह एक वर्ष पहले विधायक महेश परमार ने भी विधायक निधि से एम्बुलेंस स्वीकृत करवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ोन को सौंपी थी। परंतु इसमें भी ड्रायवर की नियुक्ति आज तक नहीं हो सकी है।

इनका कहना है
चालक के सेवानिवृत्त होने के बाद किसी अन्य चालक की नियुक्ति नहीं हुई है। हमारे द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को मौखिक व पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है। जल्द ही चालक की नियुक्ति करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. रजत पाटीदार, मेडिकल आफिसर माकड़ोन

Share:

डिलेवरी कराने मांगी रिश्वत, नहीं दिया तो टालमटोल, नहीं बचा बच्चा, मां भी गंभीर

Mon Sep 12 , 2022
रास्ते में डिलेवरी हुई पर नहीं बच सका बच्चा, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत आष्टा। आष्टा के सिविल अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर की मनमानी पर रोक नहीं लग रही है। ताजा मामला वार्ड क्रमांक एक दोराबाद पीली खदान निवासी एक गर्भवती महिला का सामने आया है। जिसे परिजन डिलेवरी के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved