• img-fluid

    स्‍वाद ही नही सेहत भी ध्‍यान रखतें हैं ये मसालें, डाइट में करें शामिल, मोटापा घटानें में मिलेगी मदद

  • August 11, 2021

    आज के इस समय में मोटापा एक आम समस्‍या हो गई है वजन घटाने (Weight Loss) के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करतें हैं । ज्‍यादातर डाइटिंग (Dieting) से लेकर योगा (Yoga), एक्सरसाइज (Exercise) से एरोबिक्स (Aerobics) और न जाने क्या क्या उपाय अपनाते हैं। लेकिन कई लोगों का वजन फिर भी कम होने का नाम नहीं लेता है। हालांकि इसकी एक बड़ी वजह है कि आप लंबे समय तक किसी भी रूटीन को फॉलो नहीं करते हैं। अगर आप अपनी लाइफस्टाइल (Lifestyle) को थोड़ा मैनेज करें तो आपका वजन कंट्रोल हो सकता है। इसके अलावा वजन घटाने के लिए आप कुछ मसालों को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

    मसाले न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्किन Weight Loss में भी आपकी मदद करते हैं। कई लोग डाइटिंग के दौरान बड़ा बेस्वाद खाना खाते हैं। ऐसा नहीं है कि मसालों से आपका वजन बढ़ता है। अगर आप अपने खाने में Healthy Herbs और Spices का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका वजन कम (lose weight) करने में भी मदद मिलेगी। जानते हैं वजन कम करने वाले मसाले कौन से हैं।

    काली मिर्च-
    काली मिर्च (Turmeric) फैट सेल्स की फॉर्मेशन की प्रक्रिया को रोकने में मदद करती है। काली मिर्च खाने से फैट से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं। आप सर्दी होने पर काली मिर्च की चाय पी सकते हैं इसके अलावा ऑमलेट, सलाद और सूप में भी काली मिर्च स्वाद बढ़ाने का काम करती है।

    इलाएची-
    इलाएची डाइजेशन में काफी मददगार है। इलाएची में एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट (Antiinflammatory and Antioxidant) गुण होते हैं, जिससे मेटाबॉलिक एक्शन बढ़ जाता है। आप खाने के बाद इलाइची (cardamom) खा सकते हैं इससे खाना पचाने में आसानी होती है। इसके अलावा आप इलाइची फ्लेवर की चाय भी पी सकते हैं।


    जीरा-
    जीरा ज्यादातर घरों में सभी सब्जियों को पकाए में डाला जाता है। जीरा वजन घटाने में भी काफी मदद करता है। जीरा से इंसुलिन सेंस्टिविटी में बदलाव आता है। इसमें फाइटोस्टेरॉल्स(phytosterols) पाया जाता है जिससे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। आप वजन घटाने के लिए जीरा पानी भी पी सकते हैं। इसके अलावा छाछ या दही में पिसा हुआ जीरा पेट को फायदा पहुंचाता है।

    हल्दी-
    सब्जी में जब तक हल्दी न पड़े स्वाद नहीं आता है। हल्दी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है। हल्दी खाने से शरीर में होने वाली जलन दूर हो जाती है। हल्दी कई तरह के टॉक्सिन्स से मुक्ति दिलाने का काम करती है। मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करने में भी हल्दी मदद करती है। जिससे वजन घटाने में आसानी होती है। सर्दियों में हल्दी (Turmeric) वाला दूध पीने से कई फायदे मिलते हैं।

    दालचीनी-
    आपकी बॉडी कैसे शुगर को प्रोसेस करती है, उसमें दालचीनी अहम भूमिका निभाती है। दालचीनी शुगर को फैट में कन्वर्ट होने से रोकती है। इससे खाना पेट से आंतों तक धीमी गति से पहुंचता है। दालचीनी से पेट की चर्बी (Belly Fat) काफी कम हो जाती है।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    किन्नौर में दरका पहाड़, 1 की मौत, अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF और सेना मौके पर

    Wed Aug 11 , 2021
    किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास चट्टानें गिरने (Landslide in Kinnaur) से बड़ा हादसा हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक किन्नौर प्रशासन ने हादसे में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की है, जबकि 9 लोगों के घायल होने की खबर है. इस हादसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved