इंदौर में एक महीने से ज्यादा चलना है फिल्म की शूटिंग
इंदौर।
एक फिल्म (Film) खत्म भले ही ढाई से तीन घंटे में हो जाती हो, लेकिन उसके बनने का सफर न तो आसान होता है न ही कम लोगों के साथ होता है। पिछले एक हफ्ते से इंदौर (Indore) में भी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘प्रोडक्शन नं. 25’ (Production No. 25) की शूटिंग (Shooting) चल रही है और अगले पूरे महीने चलना है। इन दो कलाकारों के साथ फिल्म की पूरी यूनिट (Unit) भी इंदौर में है। डेढ़ सौ से दो सौ लोग मुंबई (Mumbai) से आए हैं तो इंदौर के सौ से ज्यादा लोगों को भी मौका मिला है।
फिल्म की शूटिंग के लिए मुख्य कलाकार भले ही इंदौर बाद में आए हों, लेकिन पूरी क्रू (Crew) शूटिंग शुरू होने के एक हफ्ते पहले ही इंदौर पहुंच गई थी। इसमें क्रू मेंबर्स (Crew members) के साथ मुंबई (Mumbai) से आने वाली वैनिटी वैन, जनरेटर और कुछ बाउंसर्स तक शामिल हैं। अगले महीने के आखिर तक चलने वाली शूटिंग (Shooting) की टीम के लिए प्रोडक्शन हाउस ने शहर के छह होटल बुक किए हैं। जानकारी के मुताबिक, शूटिंग (Shooting) के लिए मुंबई से पांच वैनिटी वैन (Vanity van) इंदौर लाई गई हैं। मुंबई से दो सौ से ज्यादा क्रू मेंबर्स (Crew members) आए हैं और इंदौर के सौ से ज्यादा लोग भी टीम में शामिल किए गए हैं। मुंबई आई टीम में मेकअप आर्टिस्ट (Make-up artist) से लेकर खाना बनाने वाले तक शामिल हैं। इतना ही नहीं, मुंबई से ही बाउंसर्स भी लाए गए हैं। हर दिन इनडोर शूटिंग (Indoor shooting) के लिए 15 और आउटडोर शूटिंग (Outdoor shooting) के लिए 35 से ज्यादा बाउंसर्स की आवश्यकता पड़ रही है। व्यवस्थाओं में इंदौर पुलिस का सहयोग भी प्रोडक्शन हाउस (Production house) को मिल रहा है।
इंदौर के जूनियर कलाकारों को मौका
इंदौर में हो रही इस शूटिंग (Shooting) में मुख्य किरदारों के साथ मुंबई से ही कई सहायक कलाकार आए हैं, लेकिन ज्यादा मौका इंदौर के जूनियर आर्टिस्ट के साथ बच्चों को मिला है। इंदौर में फिल्म के लिए पहले ऑडिशन हुए थे और कई को फिल्म में जरूरत के मुताबिक तुरंत मौका दिया जा रहा है। आज इंदौर के अन्नपूर्णा में एक निजी प्रॉपर्टी में फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जाना हैं।
सारा ने इंदौर में देखी अपनी फिल्म अतरंगी रे
फिल्म की शूटिंग (Shooting) में व्यस्त सारा अली खान ने शुक्रवार को रिलीज अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) को इंदौर के मल्टीप्लेक्स (Multiplex) में जाकर देखा। फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) हैं। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले सारा यहां शूटिंग खत्म करके उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए गई थीं और अपनी फिल्म की सफलता के लिए महाकाल से आशीर्वाद लिया था, जिसके फोटो भी सारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए थे। सारा अली खान को इंदौर आए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है। इस बीच वे तीन से चार बार उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved