जन्माष्टमी को लेकर हरी सब्जियों की आवक भी कम हुई
इंदौर। भाड़ा (Freight) सहित अन्य मुद्दों को लेकर ट्रक एसोसिएशन (Truck Association) की हड़ताल (Strike) जारी है, जिसके कारण आलू-प्याज (Potato-Onion) की आवक बिल्कुल बंद हो गई है। मंडी (Mandi) में प्लेटफार्म ( Platform) खाली पड़े हैं, इसलिए आलू-प्याज (Potato-Onion) की नीलामी भी नहीं हो पा रही है। हालांकि आज जन्माष्टमी को लेकर नीलामी बंद है। हरी सब्जियों (Green Vegetables) की आवक भी कम हुई हैं।
इंदौर सहित आसपास के देवास (Dewas), शाजापुर (Shajapur), महू, सांवेर एवं देपालपुर (Depalpur) के किसान छोटी-छोटी गाड़ी में भरकर फूलगोभी, भिंडी, करेला, गिलकी, चवला फली, ग्वार फली, शिमला मिर्ट, अरबी, पालक, मेथी व हरी धनिया, मिर्च लेकर आए हैं। टमाटर की आवक ज्यादा है, क्योंकि नासिक की ओर से टमाटर (Tomato) आता है और वहां भाव इतने कम मिलने हैं कि कई किसान (Farmer) सडक़ पर टमाटर (Tomato) फेंकने के लिए विवश हैं। ट्रक एसोसिएशन (Truck Association) वाले गाडिय़ां नहीं रोंके तो टमाटर की आवक (Tomato) इतनी ज्यादा हो जाएगी कि भाव और कम हो जाएंगे। मंडी में बेस्ट क्वालिटी की टमाटर (Tomato) ढाई 230 से 250 रुपए प्रति कैरेट मिलना है, वहीं मीडियम डेढ़ सौ से लेकर सौ रुपए में प्रति कैरेट मिल रही है। उधर, ट्रक एसोसिएशन (Truck Association) द्वारा अभी भी बाहर से आने वाली आलू-प्याज भरी गाडिय़ों को रोकने का सिलसिला जारी है। अगर हड़ताल शीघ्र नहीं रूका तो शहर में आलू-प्याज (Potato-Onion) की किल्लत ज्यादा बढ़ सकती है, साथ ही भाव भी और ज्यादा बढ़ सकते हैं। ट्रक एसोसिएशन वाले राजीव गांधी चौराहा, राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) और बायपास (Bypass) सहित आसपास की मुख्य सडक़ों पर आलू-प्याज (Potato-Onion) से भरी आ रही गाडिय़ों को रोक रहे हैं, जिसके कारण मंडी में गाडिय़ां नहीं आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रक एसोसिएशन द्वारा बढ़ते डीजल के भाव का हवाला देते हुए जिसका माल… उसी का हम्माल की रणनीति अपनाते हुए ट्रकों से आलू-प्याज (Potato-Onion) का संचालन करना बंद कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved