चारों विधानसभाओं के परिणामों को लेकर अब शुरू हुई चर्चा
इन्दौर। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा, लेकिन इंदौर की हर गली और राजनीतिक ठियों पर चर्चा में अभी भी एक नंबर विधानसभा हॉट टॉपिक है। लोगों में चर्चा है कि कैलाश विजयवर्गीय यहां जीतते हैं, तो कितने वोटों से जीतेंगे, जबकि संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) अपनी सीट को बचा पाएंगे या नहीं। यही नहीं 3, 5 और राऊ विधानसभा पर भी सबकी निगाहें लगी हुई हैं, यहां भी मुकाबला कड़ा बना हुआ है।
विधानसभा के प्रत्याशियों के पास अब शाम 5 बजे बाद केवल प्रचार के लिए बैठकें और रणनीति बनाने का समय ही बचा है। एक नंबर की बात की जाए तो कैलाश विजयवर्गीय का इस सीट से नाम आने के बाद ही यहां मुकाबला रोचक हो गया था और प्रदेश में भी इस सीट की चर्चा है। विजयवर्गीय के लिए यह सीट जीतना उनकी प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं तो संजय शुक्ला का इस सीट को बचाए रखना भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इसी को लेकर दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जनता किसके साथ जाएगी, इसको लेकर 3 दिसम्बर को फैसला हो जाएगा, लेकिन राजनीतिक ठियों पर इस सीट को लेकर गणित भिड़ाए जा रहे हैं। 3 नंबर विधानसभा में भी गोलू शुक्ला के उतरने के बाद यहां भी मुकाबला रोचक हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी पिंटू और उनके बीच कड़ी मशक्कत चल रही है कि इस सीट को कौन अपने पाले में लेगा। विधायक आकाश विजयवर्गीय की यह सीट लगातार दो बार से भाजपा के पास हैं। 5 नंबर विधानसभा में भी यही स्थिति नजर आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल और वर्तमान विधायक महेन्द्र हार्डिया के बीच यहां कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। दोनों अपनी सक्रियता बताकर वोटों की गुहार करते नजर आ रहे हैं। राऊ विधानसभा में मधु वर्मा को सरकार क ेकामों का भरेासा है जो उन्होंने करवाए हैं तो जीतू पटवारी कह रहे हैं कि इस क्षेत्र में मैंने कई सौगातें दिलवाई। कुल मिलाकर इंदौर की 9 विधानसभा सीटों में 4 पर सबकी नजर है। वैसे ग्रामीण क्षेत्र की सांवेर, महू और देपालपुर में भी चौंकाने वाले परिणाम आने की बात कही जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved