• img-fluid

    भारत ही नहीं सूर्यकुमार यादव के पाक में भी चर्चे, लोग बोले- दूसरे ग्रह से आया है ये बल्लेबाज

  • November 07, 2022

    नई दिल्‍ली। T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू भी नहीं हुआ था कि क्रिकेट पंडितों ने सूर्यकुमार यादव की बातें करनी शुरू कर दी थी. उन्हें इस वर्ल्ड कप का सबसे खतरनाक बल्लेबाज (dangerous batsman) आंका जा रहा था. और, जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो सूर्यकुमार (suryakumar) ने अपने लिए की गई भविष्यवाणियों (predictions) को बेकार भी नहीं जाने दिया. वो सबकी उम्मीदों पर खरे उतरते दिख रहे हैं. अब आलम ये है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 में बल्लेबाजी के चर्चे तो कुछ दूसरे बल्लेबाजों के भी हैं लेकिन किसी के बल्लेबाजी वाले अलग अंदाज के चर्चे हैं तो वो नाम सिर्फ सूर्यकुमार यादव हैं. पाकिस्तान (Pakistan) में तो यहां तक कहा जा रहा है कि भारत का ये बल्लेबाज दूसरे ग्रह से आया है.

    आपने विराट कोहली (Virat Kohli) का कवर ड्राइव देखा होगा. रोहित शर्मा का पुल शॉट भी देखा होगा. लेकिन, जब कोई बल्लेबाज ऑफ स्टंप पर जाकर घुटने के बल बैठकर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से सिक्स मारे तो आप क्या कहेंगे. सूर्यकुमार यादव ऐसे ही बल्लेबाज हैं. वैसे ये तो उनकी एक झलक है. ऐसे ना जाने कितने शॉट भारत के इस मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के पिटारे में है.


    पाकिस्तान में चर्चे, दूसरे ग्रह के हैं सूर्यकुमार यादव
    अब जब एक बल्लेबाज जरा हटकर हो तो उसे देख तो लोग चौकेंगे ही. और, फिर पाकिस्तान जिसे गेंदबाजों की फैक्ट्री ही कहा गया है, वो अगर ऐसे बल्लेबाज देखेगा तो जाहिर है ऐसी ही बातें करेगा कि वो दूसरे ग्रह से आया है. वैसे पाकिस्तान में सूर्यकुमार यादव को लेकर ऐसा कहा किसने? तो इसका जवाब है- वसीम अकरम.

    वसीम अकरम ने कहा- दूसरे बल्लेबाजों से अलग हैं SKY
    वसीम अकरम ने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल A-Sports पर कहा, ” मुझे तो लगता है कि वो किसी दूसरे ग्रह से आया है. वो दूसरे बल्लेबाजों से बिल्कुल अलग है. उन्होंने सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ रन नहीं बनाए हैं बल्कि दूसरी बड़ी वर्ल्ड क्लास टीमों के खिलाफ भी स्कोर कर रहे हैं. वो फीयरलेस हैं.” अकरम के इतना कहने पर शो के होस्ट ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के आगे गेंदबाजों की हालत ऐसी होती है कि जाएं तो जाएं कहां?

    सूर्यकुमार यादव T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर अभी तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम अब तक खेले 5 मैचों में 225 रन हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193 से ज्यादा का है.

    Share:

    गुजरात : पिता को कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज बेटे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सोलंकी पर फेंकी स्याही

    Mon Nov 7 , 2022
    अहमदाबाद । आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly elections) में अपने पिता को टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के एक कार्यकर्ता (Congress worker) ने रविवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी (Union Minister Bharat Singh Solanki) पर कथित तौर पर काली स्याही (Black ink) फेंक दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved